चेन्नई में सड़क हादसे में सिरसिया गोठा के युवक की मौत
Deoria News - तरकुलवा (देवरिया) के सिरसिया गोठा गांव के 35 वर्षीय जमीरुल खान की शनिवार को चेन्नई में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह वहां ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे...
तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा गांव निवासी एक 35 वर्षीय युवक की शनिवार सुबह चेन्नई में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह कुछ महीने पहले रोजी-रोटी के सिलसिले में चेन्नई गया था। वह वहां पर ट्रक की ड्राइवरी कर परिवार का पालन-पोषण करते था। हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। सिरसिया गोठा निवासी जमीरुल खान(35) पुत्र अली शेर खान तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। वह चेन्नई में ट्रक चलाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। सोमवार की सुबह उनका ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे वह ट्रक के नीचे दब गए और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। साथ रह रहे दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजन शव लेने चेन्नई के लिए रवाना हो गए। मृतक की शादी 13 साल पूर्व बिहार के मीरगंज थाने के बैरिया गांव में नाजनीन खातून के साथ हुई थी। इनके एक पुत्र अरमान(8) व एक बेटी सना परवीन(5) हैं। इस हादसे की सूचना पर मां हमीदा बेगम, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।