समारोह में प्रमाण पत्र पाकर खिले छात्राओं के चेहरे
Deoria News - भटनी (देवरिया) में राम रेखा राय इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में एएनएम की छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने 34 उत्तीर्ण...
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के राम रेखा राय इन्सीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस कॉलेज में एएनएम की छात्राओं के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कॉलेज के उत्तीर्ण हुए 34 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह शिक्षण संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में वरदान साबित होगा। कार्यक्रम की शुरुआत शिवांगी चौरसिया ने सरस्वती वंदना से किया। स्वागत गीत अंकिता, आशिया आदि ने प्रस्तुत किया। संचालन विनोद, आबिद और विकास ने किया। कार्यक्रम में भाजपा नेजा संजय तिवारी, बीएन मिश्र, रोशन जमीर कल्लू, मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुन्ना राय, विश्म्भर तिवारी आदि को अंगवस्त्र देकर कॉलेज संचालक सुधांशु राय ने सम्मानित किया। इसमें अभिषेक राय, मनदीप तिवारी, प्रिया, अर्चना, गीतांजलि सिंह, प्रियदर्शिनी, शशिकान्त, शैलेन्द्र यादव, मधुलता राय, चांदनी, मुस्कान, नेहा सिंह, अभिनव, उपेन्द्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।