Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाCentral team arrived to investigate Ujjwala connections

उज्ज्वला कनेक्शनों की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम

उज्जवला कनेक्शनों की जांच करने एक केन्द्रीय टीम गुरुवार को जिले में पहुंची। टीम के सदस्यों ने तीन गैस एजेंसियों के एक दर्जन लाभार्थियों के घर पहुंच कर कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 5 March 2020 11:54 PM
share Share

उज्जवला कनेक्शनों की जांच करने एक केन्द्रीय टीम गुरुवार को जिले में पहुंची। टीम के सदस्यों ने तीन गैस एजेंसियों के एक दर्जन लाभार्थियों के घर पहुंच कर कनेक्शन के बारे में जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य बैतालपुर स्थित भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय कार्यालय के एरिया मैनेजर से लाभार्थियों और गैस एजेंसियों के बारे में जानकारी लेने के बाद गांव में पहुंचे।

केन्द्र सरकार ने वर्ष 2016 में देश में गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला योजना शुरु किया था। जिसमें जिले में लाखों की संख्या में भारत, इंडेन और एसपी के गैस कनेक्शन नि:शुल्क गरीबों को दिया गया था। अब केंद्र सरकार धरातल पर इस योजना की सच्चाई की जांच करा रही है। उसी क्रम में गुरुवार को दो सदस्यों की केन्द्रीय टीम बैतालपुर भारत गैस के क्षेत्रीय कार्यालय पर पहुंची। यहां से टीम ने एजेंसी और उज्जवला योजना के लार्भिथयों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएनओ दिपाकंर चौधरी के साथ टीम के सदस्य गौरीबाजार, रुद्रपुर और देवरिया सदर के गैस एजेंसियों से संबंधित उज्ज्वला के लाभार्थियों के घरों पर पहुंचे।

टीम ने करीब एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों के घर पहुंच कर उनके घर में लगे गैस कनेक्शन को देखा। इसके साथ ही पात्रता संबंधी कागजात की जांच भी किया। मौके से लाभार्थी व उसके घर का कुछ फोटो भी खींचा। मिली जानकारी के अनुसार टीम के सदस्य गौरीबाजार थाना क्षेत्र के चरियाव खास गांव में शाम को पहुंचे थे। यहां इंन्दूपुर, गौरीबाजार और देवरिया शहर के एक एजेंसी के उपभोक्ता मिल गए। उनसे टीम ने जानकारी ली। इसके बाद ये लोग अपने वाहन से रवाना हो गए। अधिकारियों ने गैस एजेंसियों ने कोई सम्पर्क नहीं किया। केंद्रीय टीम के दौरे की भनक से जिले की गैस एजेंसियों के संचालकों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें