9 केंद्रों पर दूसरे दिन हुई सीटेट परीक्षा, 538 रहे अनुपस्थित
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। जनपद के 9 केंद्रों पर केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार
देवरिया, निज संवाददाता। जनपद के 9 केंद्रों पर केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) रविवार को दूसरे दिन भी हुई। रविवार को केवल एक पाली की परीक्षा हुआ। पंजीकृत कुल 5032 परीक्षार्थियों में से 4494 ने परीक्षा दिया तथा कुल 538 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा में अभ्यर्थियों को गणित के प्रश्नों ने छकाया तो विज्ञान के सवालों ने उलझा दिया।
रविवार को पहली पाली में प्रात: 9.30 से 12 बजे तक परीक्षा हुई। पहली पाली के लिए सुबह 7.30 बजे ही छात्रों को केंद्र में प्रवेश दिया गया। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 9 केंद्रों पर कुल पंजीकृत 5032 परीक्षार्थियों में 4994 छात्रों ने परीक्षा दिया। पहली पाली में 538 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी।
नेशनल पब्लिक स्कूल से परीक्षा देकर निकले सलेमपुर के अश्वनी गुप्ता ने बताया कि उच्च प्राथमिक के लिए पेपर हुआ है। पेपर कुछ टफ बना हुआ था। जिसे करने में काफी परेशानी हुई। आर्ट के छात्रों के लिए गणित और विज्ञान भारी था। इसके बाद भी
पेपर ठीक हुआ है। स्कालर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से परीक्षा देकर निकली साधना सिंह ने बताया की पेपर पांच खंडो में आया हुआ था। प्रत्येक खंड में 30-30 प्रश्न आए हुए थे।
जिसमें विज्ञान और पर्यावरण के प्रश्नों ने काफी परेशान किया है। ठंड होने के चलते पेपर करने में परेशानी हुई है। मौसम को देखते हुए परीक्षा का समय बढ़ा देना चाहिए था। ठंड के चलते शुरु में हांथ से लिखा नहीं जा रहा था। इससे प्रश्नों को हल करने में समय लगा। जिससे कुछ प्रश्न छूट गए।
दूसरे दिन इन परीक्षा केन्द्रों पर हुई परीक्षा
जिले के सेंट्रल एकेडमी, देवरिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, गुरुकुल मिशन स्कूल , सरस्वती सीनियर सेकेंड्री विद्या मंदिर, पीडी एकेडमी , स्कालर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आदर्श बालिका इंटर कॉलेज, सूर्या एकेडमी, परीक्षा हुई। जिले के अधिकारी सुबह से ही परीक्षा केन्द्रों पर दौड़ लगा रहे थे। मजिस्ट्रेट की देख रेख में शांति पूर्वक परीक्षा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।