Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCelebrations of Gandhi and Shastri Jayanti in Rampur Karkhana Schools

गांधी-शास्त्री जयंती पर दिलाई स्वच्छता शपथ

Deoria News - रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। गांधी और शास्त्री जयंती पर रामपुर कारखाना क्षेत्र में धूम

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 3 Oct 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on
गांधी-शास्त्री जयंती पर दिलाई स्वच्छता शपथ

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। गांधी और शास्त्री जयंती पर रामपुर कारखाना क्षेत्र में धूम रही। अशोक इंटरमीडिएट कॉलेज डुमरी में प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रामपुर कारखाना में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार और आदर्श जनता रणजीत सिंह इंटर कॉलेज सवरेजी रूप में प्रधानाचार्य अब्दुल जब्बार सिद्दीकी ने झंडारोहण किया।

करमहा प्राथमिक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक मोहम्मद यासिर, पोखरभिंडा जूनियर पर अरविंद कुमार राय, बरईपुर लाला में नरेंद्र कुमार, दुलारी देवी पब्लिक स्कूल रामपुर कारखाना में प्रबंधक इंजीनियर जयप्रकाश पाल, एमएसएआरएन स्कूल रामपुर कारखाना में सच्चिदानंद श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ दिलाया।

जनता इंटर कॉलेज में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

गांधी एवं शास्त्री जयंती पर जनता इंटरमीडिएट कॉलेज रामपुर कारखाना में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। मुख्य अतिथि विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के विचार आज भी प्रासंगिक है।

इस अवसर पर वोकल फार लोकल विषय पर सम्भाषण प्रतियोगिता में 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।आत्मनिर्भर भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता में 43 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश वर्मा ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। इस दौरान राकेश कुमार पाण्डेय, देवव्रत पांडेय, अरुण कुमार, मनोज सिंह, छोटे लाल राम, मजहर अली, राजेश यादव, जयप्रकाश यादव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें