Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCBI Arrests Bank Manager and Employee for Rs 3500 Bribe in KCC Case

केसीसी बनवाने के लिए बैंक मैनेजर ने लिया था घूस, सीबीआई ने दबोचा

Deoria News - बरियापुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। केसीसी बनवाने के नाम पर शुक्रवार को 35 सौ रुपये घूस

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 21 Sep 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on

बरियापुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। केसीसी बनवाने के नाम पर शुक्रवार को 35 सौ रुपये घूस ले रहे संविदा कर्मी और बैंक के शाखा प्रबंधक को सीबीआई की पांच सदस्यीय एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। टीम के सदस्यों ने बैंक की शाखा में करीब एक बजे छापेमारी की।

उसके बाद से टीम के सदस्यों ने शाखा को बंद कर करीब आठ घंटे तक अंदर प्रबंधक और संविदा कर्मी से पूछताछ किया। इसके अलावा सीबीआई ने बैंक का रिकार्ड व सीसी टीवी कैमरा भी खंगाला। रात करीब 9 बजे सीबीआई टीम मैनेजर और संविदाकर्मी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

बरियारपुर थाना क्षेत्र के लगड़ा गांव के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र रामभरोसा गुप्ता अपनी खेती की भूमि पर केसीसी बनवाने के लिए परेशान थे। इसके लिए कई बार प्रबंधक ने बात कर चुके थे। बैंक के कर्मचारी उन्हें बार-बार शाखा पर बुलाकर परेशान कर रहे थे। कई महिनों तक दौड़ने के बाद भी बैंक के कर्मचारियों और प्रबंधक ने केसीसी नहीं बनवाया। आरोप है कि पिछले दिनों बैंक के शाखा प्रबंधक ने केसीसी बनवाने के लिए साढ़े तीन हजार रुपए की मांग किया।

इस पर मनीष गुप्ता ने इसके बारे में लखनऊ स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन टीम से सम्पर्क कर शिकायत कर दिया। सीबीआई टीम के सदस्य शुक्रवार को डीएसपी अमित राठी के नेतृत्व में घुसवा चौराहे पर पहुंचे और मनीष गुप्ता से सम्पर्क कर रुपए बैंक के प्रबंधक को देने की बात कही। उनके बताए अनुसार मनीष शाखा में गया और प्रबंधक को 35 सौ रुपये देने की बात कही।

मिली जानकारी के अनुसार इस पर शाखा प्रबंधक प्रिंस जायसवाल ने बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पद पर संविदाकर्मी के रूप में तैनात अनूप कुमार को रुपए देने के लिए कहा। जैसे ही मनीष गुप्ता ने संविदा कर्मी अनूप को रुपए दिए सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम ने उसे दबोच लिया। सीबीआई टीम की पूछताछ में संविदा कर्मी ने बताया कि शाखा प्रबंधक ने उसे पैसे रखने के लिए कहा था।

इसके बाद सीबीआई ने शाखा प्रबंधक और संविदाकर्मी को हिरासत में ले लिया। सीबीआई ने बैंक में मौजूद खाताधारकों व अन्य लोगों को बाहर कर बैंक अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद टीम ने करीब आठ घंटे तक दोनों से पूछताछ की। सीबीआई ने बैंक के रिकार्ड को खंगाला। टीम के सदस्यों ने शाखा में लगे सीसी टीवी कैमरे और केसीसी के अन्य रिकार्ड की भी जांच किया। इसके बार रात करीब नौ बजे सीबीआई बैंक मैनेजर और संविदाकर्मी को लेकर लखनऊ रवाना हो गई।

टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी अमित राठी ने बताया कि दोनों के खिलाफ सीबीआई की लखनऊ कोर्ट में केस दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें