ग्राहकों के खाते से उड़ाए बीस लाख , कैशियर पर केस दर्ज
Deoria News - बंधन बैंक पथरदेवा के कैशियर ने ग्राहकों के खाते से 20.23 लाख रुपए धोखाधड़ी कर उड़ा लिए। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी अभिषेक कुमार 28 अप्रैल को फरार हो गया, और बैंक ने उसे निलंबित कर दिया।
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बंधन बैंक पथरदेवा के कैशियर ने जालसाजी कर ग्राहकों के खाते से 20.23 लाख रुपए उड़ा दिए। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। महाराजगंज जिले के थाना क्षेत्र पनियरा के ग्राम पंचायत जरदी के रहने वाले अभिषेक कुमार पथरदेवा कस्बा स्थित बंधन बैंक में कैशियर के पद पर तैनात था। आरोप है कि इस दौरान उसने 41 ग्राहकों के खातों से धोखाधड़ी कर 20.23 लाख रुपए निकाल लिए। 28 अप्रैल को आरोपी पैसे लेकर फरार हो गया। उसके बाद बैंक से कैशियर को निलंबित कर दिया गया। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह ने तरकुलवा थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 406 व 420 के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।