Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCash was found in the outgoing block chief minister 39 s vehicle during vehicle checking

वाहन चेकिंग के दौरान निवर्तमान ब्लाक प्रमुखपति की गाड़ी में मिला कैश

Deoria News - भटनी। हिन्दुस्तान संवाद लॉकडाउन में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को निवर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 20 May 2021 04:43 AM
share Share
Follow Us on

भटनी। हिन्दुस्तान संवाद

लॉकडाउन में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस को निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख पति के वाहन से नगद बरामद हुआ। जिसकी जांच को पुलिस गाड़ी को थाने ले गयी जहां नगदी सहित सामान आदि का ब्यौरा प्रमुखपति से मांग रही थी। इसी बीच प्रमुख समर्थक थाने पर धरने पर बैठ गए। आरोप था कि पुलिस जानबूझकर मामले में प्रताड़ित कर रही है। देर रात पुलिस ने गाड़ी में मिले नगदी का हिसाब देने के बाद पुलिस ने एक वाहन मे छह लोगों को बैठाने को लेकर चालान काटकर छोड़ दिया।

बुधवार की शाम को पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक लग्जरी वाहन में पूर्व ब्लाक प्रमुखपति रमाशंकर यादव सहित छह लोग एक वाहन से निकले। पुलिस ने गाड़ी रोककर तलाश ली। जिसमें वाहन से दो लाख रुपए नगदी बरामद हुए। पुलिस मामले की छानबीन व जांच के लिए पूर्व प्रमुख सहित वाहन को थाने ले आयी। पूर्व प्रमुख के वाहन पकड़े जाने की खबर मिलते ही सैकड़ो समर्थक थाने पहुंचकर धरने पर बैठ गए। आरोप था कि पुलिस जानबूझकर प्रताड़ित कर रही है। मामले में नगदी का हिसाब मिलने के बाद पुलिस ने लाकडाउन नियम तोड़ने पर वाहन का चालान कर दिया। देर रात प्रमुख को छोड़ने के बाद समर्थक थाने से लौट गए। मामले में थानेदार श्याम सुन्दर तिवारी ने बताया कि वाहन जांच में मिली नगदी आदि का पूरा ब्यौरा पूर्व प्रमुख की ओर से उपलब्ध कराया गया। एक वाहन में छह लोगों को बैठाया गया था जिसके लिए चालान काटा गया।

हाल में ही एक वीडियो भी जमकर हुआ था वायरल

ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर पक्ष तथा विपक्ष पूरे जोर शोर से लगा है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक क्षेत्र पंचायत सदस्य एक प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने का हवाला दिया गया था। बाद में उसी क्षेत्र पंचायत सदस्य ने दुबारा एक वीडियो में दूसरे पक्ष पर जबरिया वीडियो बनाने तथा दबाव में बयान झूठा बयान देने की जानकारी दी थी। वायरल वीडियो की भी जांच पुलिस कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें