कैरियर गाईडेन्स कार्यक्रम एवं कैरियर मेला में छात्रों को दी गई जानकारी
Deoria News - देवरिया,निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा के
देवरिया,निज संवाददाता। राजकीय इण्टर कालेज में गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा अभियान समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जनपद स्तरीय कैरियर गाईडेन्स कार्यक्रम एवं कैरियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र और छात्राओं ने कैरियर से सम्बन्धित चार्ट पेपर व कला काफ्ट के साथ प्रतिभाग किया।
उद्घाटन सदर विधायक डा.शलभ मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक ने कहा कि समय सबसे अमूल्य है। इसका सदुपयोग करें। कठिन परिश्रम करें। यदि आपने अपने जीवन को पाँच वर्ष कठिन परिश्रम कर लिये तो भविष्य आपका उज्ज्वल होगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर कम समय देने के लिए कहा। मदन मोहन मालवीय प्रद्यौगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुधीर नारायण सिंह ने अपने जीवन के संघर्षों को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया।
उन्होंने बताया कि किस तरह से निम्न आर्थिक पृष्ठभूमि के छात्र-छात्राओं ने कठिन परिश्रम से उच्च लक्ष्य प्राप्त किये। देवरिया मेडिकल कालेज के सहायक प्रोफेसर डा. सुशील कुमार गोड ने मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। कार्यक्रम में आईटीएम गीडा, मोमेंटम कोचिंग संस्थान गोरखपुर तथा अभ्युदय कोचिंग देवरिया द्वारा अपने स्टाल लगाये गये तथा छात्र-छात्राओं को विभिन्न कैरियर के बारे में जानकारी दी गयी।
मूल्यांकन निर्णायक मंडल के सदस्यों डा. पवन मिश्रा, सुरेन्द्र प्रसाद एवं प्रीति सिंह द्वारा किया गया। प्रथम स्थान राजकीय इंटर कालेज इन्दुपुर, द्वितीय स्थान सवना लक्ष्मण तथा तृतीय स्थान राजकीय इण्टर कालेज, देवरिया ने प्राप्त किया। संचालन गोविन्द सिंह, प्रवक्ता राजकीय इण्टर कालेज ने किया।
इस दौरान सह जिला विद्यालय निरीक्षक राम नगीना भारती, भुपेन्द्र मिश्र, अरुणेश, अग्रणी बैंक जिला प्रबन्धक महेन्द्र प्रसाद, ज्ञानेश पाण्डेय, सुदीप पाण्डेय, शिक्षक असीम कुमार चौधरी, रमेश सिंह, डी के मौर्य, संदीप कुमार, रणजीत कुमार, मंजू कुमारी, हरि कुमार मिश्र, दयानन्द मिश्र आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।