Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsCampaign against Kucchi in all police stations of the district 74 arrested

कच्ची के विरुद्ध जिले के सभी थानों में चला अभियान, 74 गिरफ्तार

Deoria News - देवरिया। निज संवाददाता त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली को देखते हुए पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 24 March 2021 11:21 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और होली को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को जिले में कच्ची के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान 35 भठ्ठियों को नष्ट करते हुए 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने बुधवार को पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह में पत्रकारवार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि जिले के सभी थानेदारों व सीओ को कच्ची के विरुद्ध अभियान चलाने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में सीओ, थानेदार और हल्का दरोगा क्षेत्र में निकल कर कच्ची के विरुद्ध छापेमारी शुरु कर दिए। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर धधक रही 35 भठ्ठियों को तोड़ा। पुलिस टीम ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों से 74 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से 1600 लीटर कच्ची और 2000 कुन्तल लहन बरामद हुआ। पुलिस ने लहन को मौके पर नष्ट कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग थानों में आबकारी एक्ट के तहत पांच दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें बनकटा में 2, थाना रूद्रपुर में 1, थाना गौरीबाजार में1, थाना खामपार में 3, थाना लार में 2 अभियुक्तों के विरूद्ध अपमिश्रण शराब बरामद हुआ था। जिसमें अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 272 आईपीसी और धारा-60(क) संयुक्त राज्य आबकारी अधिनियम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

बिहार और पड़ोसी जिलों में टीम बनाकर हुई छापेमारी

टीम बनाकर बिहार और पड़ोसी जिलों से सटे क्षेत्रों में छापेमारी की गई। बिहार राज्य के सीमावर्ती जिले गोपालगंज के थानें विजयीपुर, कटया, भोरे, एवं जनपद सीवान के गुठनी, मैरवां, धनौती, नौतन और देवरिया जिले के सीमावर्ती थाने बरियारपुर, भटनी, खामपार, बनकटा, लार, बघौचघाट, भाटपार रानी द्वारा बिहार बार्डर पर प्रशासनिक/पुलिस/आबकारी अधिकारियों तथा अन्य समस्त थानों की संयुक्त टीम द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ईंट भठ्ठों, देवारा क्षेत्रों एवं संभावित स्थानों पर छापेमारी किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें