महिला की हत्या, लूट के खुलासे में मोबाइल कर सकता है मदद
13 नवंबर को, देवरिया में किराना व्यापारी की पत्नी चंद्रावती देवी की हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावर ने उन्हें मारकर घर में रखे 10 लाख रुपये और 25 लाख के गहने लूट लिए। पुलिस ने मामले की जांच के लिए लगभग...
लार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कारोबारी के घर महिला की हत्या,लूट के खुलासे में मोबाइल मददगार साबित हो सकता है। पुलिस ने हत्या का सुराग लगाने को सर्विलांस पर करीब सौ मोबाइल फोन लगाया था। इसमें से चिन्हित पांच मोबाइल फोन पर पुलिस की निगाह टिकी है। पुलिस को लूट और हत्या में करीबी के शामिल होने की आशंका है। इन मोबाइल नंबरों के सहारे पुलिस घटना की कड़ी जोड़ने की कोशिश कर रही है। पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने के बाद ही मामले का खुलासा करेगी।
बीते 13 नवम्बर बुधवार की दोपहर को नगर के शास्त्रीनगर वार्ड निवासी किराना व्यवसाई घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी घर में अकेली थी। इस दौरान घर में दाखिल अज्ञात ने महिला को हथियार से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद घर में रखे दस लाख रुपए व पच्चीस लाख से अधिक के सोने व चांदी के जेवरात लूट ले गए। पति की तहरीर पर लूट व हत्या का केश दर्ज कर एसओजी समेत तीन टीमें घटना के पर्दाफाश को लगी है। लूट व हत्या की घटना का खुलासा करने को पुलिस के अधिकारी व एसओजी टीम कई बार घटना वाले घर का बारीकी से निरीक्षण कर चुकी है। परिजनों से अलग-अलग पूछताछ भी की है। इस मामले का खुलासा करने को पुलिस अब-तक करीब सौ मोबाइल को सर्विलांस पार लगा चुकी है। इसमें से पांच मोबाइल फोन को विशेष रूप से चिन्हित किया है। इसके आधार पर पुलिस की टीम जांच को आगे बढ़ा रही है। वहीं ग्यारह दिन बाद भी घटना का खुलासा नहीं होने से नाराज व्यवसाई कभी भी धरना प्रदर्शन कर सकते है। पुलिस की कस्बे के एक सफेदपोश पर भी नजर है। पुलिस उसकी गतिविधि पर नजर बनाएं हुए है। प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेई ने कहा कि घटना के खुलासे को पुलिस टीमें लगी हैं। कुछ अहम सुराग हाथ लगा है, जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
परिवार से पूछताछ बाकी
मामले में पुलिस द्वारा परिवार से पूछताछ करना बाकी है। आरोपितों को ढूंढने के लिए पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है। लेकिन इसके बावजूद मर्डर व लूट की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस सूत्रों की माने तो घर वालों से भी पूछताछ की जाएगी।परिवार के सदस्य मौत के सदमें से उबर जाए, उसके बाद ही उनसे पूछताछ की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।