Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाBSNL Network Failure in Mahuadeh Consumers and Police Affected

बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त, उपभोक्ता परेशान

महुआडीह कस्बे में बीएसएनएल मोबाइल नेटवर्क ध्वस्त हो गया है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। पुलिस का सीयूजी नंबर भी काम नहीं कर रहा है। नेटवर्क की समस्या से कई गांव प्रभावित हैं और उपभोक्ता अन्य कंपनियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 18 Nov 2024 10:33 AM
share Share

महुआडीह(देवरिया) , हिन्दुस्तान टीम। बैतालपुर ब्लॉक के महुआडीह कस्बा में स्थित बीएसएनएल मोबाइल का नेटवर्क ध्वस्त से लंबे समय से उपभोक्ता परेशान हैं। इस समस्या से न सिर्फ आम लोग परेशान हैं, बल्कि पुलिस का सीयूजी भी आउट ऑफ नेटवर्क हो गया है। कस्बे में बीएसएनएल का मोबाइल टॉवर लगा है, लेकिन सिग्नल आए दिन फेल रहने के चलते संचार सेवा लड़खड़ा गई है। इससे पुलिस का सीयूजी नंबर भी काम नहीं कर रहा है। ब्लॉक क्षेत्र के महुआडीह, मठिया, रामपुर बनहर, बरारी द्वितीय समेत दर्जनों गांवो में नेटवर्क की समस्या से उपभोक्ता परेशान हैं। विभाग महुआडीह में लगे टॉवर से 4जी सेवा देने का दावा कर रहा है, जबकि मोबाइल फोन से नेटवर्क गायब है। परेशान उपभोक्ता नंबर पोर्ट कराकर दूसरे कंपनी की सेवाएं लेनी शुरू कर दिए हैं।

जरूरत के समय नहीं लगता महुआडीह थाने का फोन

क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस थानाध्यक्षों के साथ चौकी प्रभारियों को बीएसएनएल का सीयूजी नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। लेकिन नेटवर्क ध्वस्त होने से इन नंबरों पर फोन नहीं लग रहा है। क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं होने पर लोग पुलिस को सूचना तक नहीं दे पाते।

महुआडीह में लगे टॉवर पर बैटरी बैक नहीं है । जिसके चलते नेटवर्क की समस्या आ रही है। जल्द ही इसकी मरम्मत कराकर व पावर प्लांट लगवाकर नेटवर्क की गड़बड़ी दूर की जाएगी।

अमित कुमार , एसडीओ , बीएसएनएल , एरिया महुआडीह

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें