Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाBrawl Erupts Between Excise Officer and Home Guard Over Land Dispute During Chhath Festival

भूमि विवाद में आबकारी के सिपाही व होमगार्ड भिड़े

तरकुलवा में छठ पर्व के दौरान, आबकारी विभाग के सिपाही और होमगार्ड के बीच जमीन विवाद पर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दुकानदार की 300 डब्बा चूड़ी टूट गई। पुलिस ने दोनों को शान्ति भंग में हिरासत में लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 8 Nov 2024 02:16 AM
share Share

तरकुलवा,हिन्दुस्तान संवाद। छठ पर छुट्टी पर आये आबकारी विभाग का एक सिपाही व 112 नंबर की गाड़ी चला रहे होमगार्ड से जमीनी विवाद को लेकर थाना रोड पर जमकर मारपीट करने लगे। इससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट करते श्रृंगार की दुकान में गिर गए, जिससे दुकानदार का 300 डब्बा चूड़ी टूट गया। पुलिस ने दोनों को को शान्ति भंग में चालान कर दिया।

तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत है। छठ पर छुट्टी लेकर घर आया था। उसका जमीन का विवाद बगल पुलिस विभाग में 112 नंबर की गाड़ी चला रहे होमगार्ड से काफी दिनों से चल रहा है। दोनों के बीच बुधवार की सुबह घूरा रखने को लेकर विवाद होने लगा। इसी बीच किसी ने 112 नंबर को सूचना दी मौके पर पहुंचे 112 नंबर की गाड़ी दोनों को थाने लायी जहां आपस में बातचीत करके दोनों थाने से वापस घर जा रहे थे।

इस दैरान उनमें पहले कहा-सुनी और उसके बाद मारपीट होने लगी। इस दौरान छठ पर्व पर खरीदारी करने आये लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची तरकुलवा थाने की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मारपीट से मेंन रोड पर चूड़ी की दुकान लगाये उमेश प्रधान की 300 डब्बा चूड़ी टूट गयी। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, दोनों को शान्ति भंग में चालान कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें