Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाboars exam in deoria were in limelight due to copies writing outside of examination center

केन्द्र के बाहर कॉपियां लिखने को लेकर चर्चा में रही बोर्ड परीक्षा

देवरिया में यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरु होकर छ: मार्च तक चली। इसमें केन्द्र से बाहर कॉपी लिखवाने, दूसरे की जगह परीक्षा देने के कुछ मामलों को छोड़ परीक्षा शांतिपूर्ण रही। तीन केंद्र...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , देवरिया Sat, 7 March 2020 02:15 PM
share Share

देवरिया में यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से शुरु होकर छ: मार्च तक चली। इसमें केन्द्र से बाहर कॉपी लिखवाने, दूसरे की जगह परीक्षा देने के कुछ मामलों को छोड़ परीक्षा शांतिपूर्ण रही। तीन केंद्र व्यवस्थापकों और तीन कक्ष निरीक्षकों के खिलाफ कार्रवाई हुयी। 22 लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई हुयी।

बोर्ड परीक्षा में नकल करने, दूसरे की जगह परीक्षा देने और नकल में सहयोग करने के मामले में कुल 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें दूसरे की जगह परीक्षा देने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। एक युवक को दूसरे की जगह परीक्षा में बैठाने के मामले में एफआईआर हुयी। वहीं नकल के आरोप में तीन केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी। इसमें से कर्मयोगी श्रीपति बाबू इंटर कालेज के व्यवस्थापक पर केंद्र से बाहर परिचारक के घर उत्तर पुस्तिकायें लिखे जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया। इसमें 10 अन्य लोग भी पकड़े गये थे। 

यह मामला काफी चर्चा में रहा तथा जिले में नकलविहीन परीक्षा के दावे की पोल खुल गई। केन्द्र के बाहर कॉपियां लिखे जाने की खबर तक शिक्षा विभाग को भनक तक नहीं लगी। डीएम व एसपी ने खुद छापेमारी कर इसे पकड़ा। बाद में केंद्र को डिबार करने/मान्यता प्रत्याहरण के लिये जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचंद राम ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज को अपनी संस्तुति भेजी। फील्ड मार्शल मानिक शां नौतन हथियागढ़ में कक्ष निरीक्षकों के बोल कर नकल कराने का मामला भी सामने आया। वहीं अन्य केंद्रों पर तीन कक्ष निरीक्षकों पर नकल में संलिप्त रहने के आरोप में मुकदमे की कार्रवाई हुयी। नकल के आरोप में कुल 46 परीक्षार्थियों को रस्टीकेट कर दिया गया। 

हाईस्कूल में 18 परीक्षार्थी, जिसमें 17 बालक और छ: बालिकाओं को रस्टीकेट किया गया। इंटरमीडिएट में कुल 29 परीक्षार्थी रस्टीकेट हुये, जिसमें 29 बालक और 11 बालिकायें शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में कुल पंजीकृत 1,46,188 परीक्षार्थियो के लिये 215 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हुयी। इसमें 18,148 परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। इसमें हाईस्कूल में 74,889 पंजीकृत थे। 10,272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इंटरमीडिएट में 71,680 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 7,876 ने परीक्षा छोड़ दी। 

परीक्षा केन्द्र बनाने को लेकर भी उठे सवाल
विभिन्न जगहों पर दूसरे की जगह परीक्षा देने, कक्ष निरीक्षकों द्वारा बोलकर नकल कराने को लेकर परीक्षा केन्द्र बनाने पर भी सवाल उठे। शिक्षा विभाग ने कई ऐसे विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनवा दिया था, जिनके पास जरूरी संसाधन तक नहीं थे, जबकि संसाधन वाले कई विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया गया। इसके चलते लोगों ने परीक्षा शुरू होने के साथ ही प्रशासन के नकल विहीन परीक्षा के दावे पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया, जो बाद में केन्द्र के बाहर कॉपियां लिखवाने व कक्ष निरीक्षकों के बोल कर नकल कराने से प्रमाणित भी हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें