अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने को सरकार प्रयासरत
Deoria News - पथरदेवा विधान सभा के ग्राम पंचायत नरायनपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार हर वर्ग को खुशहाल बनाने के लिए प्रयासरत है। मुसहर समुदाय को शिक्षित करने और रोजगार से जोड़ने की मुहिम...

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पथरदेवा विधान सभा के ग्राम पंचायत नरायनपुर में आयोजित कार्यक्रम में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग खुशहाल है। इस सरकार में सेवा सुरक्षा व सुशासन का राज है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को कैसे लाभ दिया जाए, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नरायनपुर गांव इस क्षेत्र का सबसे पिछड़ा इलाका है। यहां पर मुसहर समुदाय के लोगों को शिक्षित करने के साथ-साथ इनको रोजगार से जोड़ने की भी मुहिम भाजपा सरकार चला रही है। कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के कुलपति डॉक्टर विजेंद्र सिंह ने कहा कि यहां के अनुसूचित जाति और जनजाति की आय बढ़ाने के लिए व्यवसाय से जोड़ा जाए जिससे उनकी आमदनी बढ़े। ग्राम प्रधान सेराज अहमद ने कार्यक्रम के अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम को भाजपा नेता संजय सिंह, डॉ जितेंद्र प्रताप राव, मनोज भारती, रणधीर सिंह, चेयरमैन मंटू कुशवाहा, श्रीनिवास मणि, रविंद्र किशोर कौशल, जीवन पति त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष दुष्यंत राव, हेमंत पाठक, ब्लॉक प्रमुख राम आशीष गुप्ता और गोलू सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।