मेडिकल कालेज व रेलवे स्टेशन बना बाइक चोरों के लिए मुफीद स्थल
Deoria News - देवरिया, हिंदुस्तान टीम। सदर रेलवे स्टेशन व मेडिकल कालेज परिसर
देवरिया, हिंदुस्तान टीम। सदर रेलवे स्टेशन व मेडिकल कालेज परिसर बाइक चोरों के लिए चोरी का मुफीद स्थल बन गया है। चोर इन जगहों पर आसानी से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दे रहे हैं। एक पखवारें में करीब आधा दर्जन से अधिक बाइकें मेडिकल कालेज व रेलवे स्टेशन से चोरी हो चुकी हैं। रेलवे स्टेशन से दो व मेडिकल कालेज से एक बाइक समेत चोरी हुए चार वाहनों के मामले में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
हाटा कोतवाली क्षेत्र के अमारी झांगा निवासी रामज्ञान भारती पुत्र मुनेब प्रसाद सोमवार को बाइक से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए आए थे,जहां से उनकी बाइक गायब हो गयी थी। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के खजुरी करौता निवासी आकाश यादव पुत्र रामनक्षत्र यादव व रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी चोकट अंसारी पुत्र मो.हनीफ सोमवार की शाम को देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर बाइक से गए थे। दोनों अपनी-अपनी बाइक बाहर परिसर में खड़ी कर प्लेटफार्म पर चले गए,कुछ देर बाद जब वह बाहर आये तो उनकी बाइक गायब थी। ऐसा ही एक मामला भीखमपुर रोड का भी है, जहां सदर कोतवाली क्षेत्र के बांसपार बुजुर्ग निवासी सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी पुत्र चन्द्रभान अपने मामा हरि प्रसाद तिवारी के नाम पर एक ई-रिक्शा खरीदे थे। वह ई-रिक्शा को अपने मामा के दरवाजे पर भीखमपुर रोड स्थित खड़ा किए थे। बुधवार की भोर में ई-रिक्शा चोरी हो गयी। चोरी हुए इन चारों वाहनों के मामले में पुलिस ने वाहन स्वामियों की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
----------------------------------------------
पुलिस चौकी के पास चोरी हो जा रही हैं बाइकें
सदर कोतवाली के रेल चौकी व महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज चौकी के इर्द -गिर्द खड़ी बाइकों को भी निशाना बनाने से बाइक लिफ्टर नहीं चूकते हैं। इन दोनों जगहों से ही सबसे अधिक बाइकें चोरी होती है। वाहन लिफ्टर इन दोनों जगहों को ही चोरी के लिए सबसे मुफीद जगह मानते हैं। पुलिस के नाक के नीचे से भी वाहन लिफ्टर बाइकों को उड़ाने में घबराते नही हैं।
-----------------------------------------------
सीसीटीवी कैमरे से नही पकड़े जा रहे चोर
बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बाइक चोर सीसीटीवी कैमरे से भी नहीं पकड़े जा रहे हैं। हालांकि महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज परिसर में कई जगहों पर कैमरे लगाए गए हैं। अधिकांश चोरी की घटना में चोर कैमरे में कभी दिखाई ही नही देते हैं। वहीं इनकों पकड़ना पुलिस के लिए भी चुनौती बन गया है।
---------------------------------------------
बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही खानापूर्ति
शहर में चोरी हो रही बाइकों के मामले में पुलिस चोरी का मुकदमा दर्ज कर केवल खानपूर्ति कर रही है। चोरी हुए बाइकों की बरामदगी या चोरों को पकड़ने के मामल में पुलिस विफल साबित हो रही है। चोरी हुए वाहनों की बरामदगी न के बराबर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।