Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBike Robbery Lawyer s Wife Robbed of Gold Chain in Salempur

अधिवक्ता की पत्नी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने खींची चेन

Deoria News - सलेमपुर में बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की पत्नी से सोने की चेन खींच ली। अधिवक्ता और अन्य लोगों ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ने में असफल रहे। खुखुंदू थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 10 March 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ता की पत्नी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने खींची चेन

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुरैना के समीप रविवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने अधिवक्ता की पत्नी के गले से सोने की चेन खींच लिया। अधिवक्ता व अन्य लोगों ने बाइक सवार बदमाशों का मुसैला तक पीछा किया, लेकिन बदमाशों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाए। खुखुंदू थाने में शिकायत करने पहुंचे दंपती को थानाध्यक्ष ने घटना स्थल सलेमपुर में होने की बात कह कर वापस कर दिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के ग्राम कोला के रहने वाले राधेश्याम श्रीवास्तव अधिवक्ता हैं। रविवार को वह अपनी पत्नी को बाजार कराने के लिए सलेमपुर बाइक से ले गए थे। सामान की खरीदारी करने के बाद वह लोग बाइक से अपने घर लौट रहे थे। अभी पुरैना गांव के समीप पहुंचे थे कि अचानक बाइक पर सवार दो बदमाश आए और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन खींच ली। अधिवक्ता की पत्नी ने शोर किया तो अधिवक्ता व अन्य लोग भी बाइक सवार बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिए। मुसैला तक पीछा किया, लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। इसके बाद दंपती व अन्य लोग भी कार्रवाई के लिए थाने पहुंचे, लेकिन खुखुंदू पुलिस ने घटना स्थल सलेमपुर में होने की बात कह कर वापस कर दिया। थानाध्यक्ष खुखुंदू दिग्विजय सिंह ने बताया कि दंपती आए थे। घटना स्थल सलेमपुर में होने की बात कह कर उन्हें सलेमपुर भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें