भटनी सीआईबी ने 88 रेल टिकट के साथ दुकानदार को दबोचा
Deoria News - सीआईबी भटनी की टीम ने शनिवार को बिहार के सिवान जिले के छाता छपिया कस्बे में छापेमारी कर 88 तत्काल व सामान्य टिकट के साथ एक दुकानदार को दबोचा। दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, नेट सेटर और नगदी रुपये...
सीआईबी भटनी की टीम ने शनिवार को बिहार के सिवान जिले के छाता छपिया कस्बे में छापेमारी कर 88 तत्काल व सामान्य टिकट के साथ एक दुकानदार को दबोचा। दुकान से लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल, नेट सेटर और नगदी रुपये बरामद हुए हैं।
भटनी सीआईबी के प्रभारी संजय राय के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को बिहार के सिवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता छपिया स्थित जैद टूर एण्ड ट्रेवल्स पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकानदार के पास से तत्काल टिकट बरामद हुआ। पूछताछ में दुकानदार ने अपना नाम तुफैल अहमद पुत्र स्व. कलाम अहमद निवासी छाता छपिया, थाना हुसैनगंज, जिला सिवान बताया। टीम ने दुकान की तलाशी लिया तो काउंटर में रखा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर से बनाये गए 88 तत्काल ई-टिकट और सामान्य टिकट बरामद हुए। इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये बताई गई है। दुकान से दो लैपटॉप, दो प्रिंटर, एक मोबाइल, एक माउस, एक नेट सेटर तथा 14 सौ रुपये बरामद हुआ। लैपटाप की जांच करने पर 14 फर्जी पर्सनल आईडी, 2 मोबाइल नम्बर, 6 मेल आईडी और दो संदिग्ध बैंक एकाउंट के बारे में जानकारी मिली है। दुकानदार ने बताया कि पर्सनल यूजर आईडी बनाकर प्रतिबंधित रेड मिर्ची सॉफ्टवेयर के सहारे रेलवे साईट हैक करके तत्काल व सामान्य रेलवे ई टिकट बना कर बेचता था। फर्जी पर्सनल आईडी बदल बदल कर ई टिकट बनाकर लोगों को 200 से 400 रुपये अधिक लेकर उपलब्ध कराता था। जिससे वह पकड़ में न आ सके। सीआईबी भटनी ने सिवान आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज कराया। दिलीप कुमार सिंह, कांस्टेबल सुनील यादव, अमित कुमार सिंह, सीआईबी प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह, उप निरीक्षक परमेश्वर कुमार, उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, बन्ने सिंह और सीआईबी छपरा के कांस्टेबल सुधीर कुमार राय शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।