शौर्य तिरंगा यात्रा को भाजपाइयों ने की बैठक
Deoria News - सलेमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में यह घोषणा की गई कि 20 मई को वीर सैनिकों के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा डाकबंगला से शुरू होकर कई प्रमुख स्थलों से होती हुई गांधी चौक पर...

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित भाजपा कैम्प कार्यालय पर रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। विधानसभा संयोजक व जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि यह यात्रा वीर सैनिकों के सम्मान में 20 को मई को निकाली जाएगी। जो उप नगर के डाकबंगला से होकर बापू इंटर कॉलेज, कोतवाली, सोहनाग मोड़, बस स्टैंड होते हुए गांधी चौक पर समाप्त होगी। मंडल अध्यक्ष पुनीत यादव ने शौर्य तिरंगा यात्रा में क्षेत्र के अधिक से अधिक लोगों से शामिल होने की अपील की। इस दौरान सहसंयोजक रामजी सिंह, मण्डल अध्यक्ष मझौली सहजौर अवनीश उर्फ चंचल बाबा, पूर्व जिलामंत्री हाकिम सिंह, त्रिपुनायक विश्वकर्मा, आशुतोष तिवारी, विपिन चंद्रा, अखिलेश योगी, रवि कुशवाहा, राजेश यादव, अनूप मिश्र आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।