बीडीओ की गाड़ी से बाइक सवार युवक घायल
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ की गाड़ी से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसा
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बीडीओ की गाड़ी से बाइक सवार युवक घायल हो गया। हादसा सलेमपुर लार मार्ग पर सहला गांव के समीप हुआ। घायल युवक का बीडीओ ने सीएचसी सलेमपुर में पहुंचा कर इलाज कराया।
कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर गांव निवासी सूरज गोंड़ (20) पुत्र दीनानाथ गोंड़ किसी कार्य से सहला गांव के तरफ जा रहा था। वह अभी सहला गांव के समीप पहुंचा था कि बीडीओ लार के वाहन से बाइक में ठोकर लग गई। जिससे युवक घायल हो गया। आगे का टायर फटने से बीडीओ की गाड़ी अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराई।
बीडीओ लार राजेश बहादुर सिंह ने बताया कि अपने वाहन से सलेमपुर जा रहे थे। सहला गांव के समीप एक युवक की बाइक में ठोकर लगी थी। युवक को हल्की चोट लगी थी उसे सीएचसी सलेमपुर भेज कर इलाज कराया गया। मेरे वाहन का टायर आगे के बाएं तरफ की फट गई थी। सभी लोग सुरक्षित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।