डिजिटल अरेस्ट से बचने को बताया उपाय

बैंक ऑफ़ इंडिया ने डुमरी में एक गोष्ठी आयोजित की जिसमें शाखा प्रबंधक अत्री दत्त त्रिपाठी ने ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि ओटीपी किसी को नहीं देना चाहिए और अनजान नंबरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 18 Oct 2024 06:42 PM
share Share

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। डिजिटल अरेस्ट से बचने को बैंक ऑफ़ इंडिया डुमरी में शाखा प्रबंधक अत्री दत्त त्रिपाठी की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गई। ग्राहकों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। शाखा प्रबंधक अत्री दत्त त्रिपाठी ने कहा कि किसी को भी फोन पर ओटीपी नहीं देनी चाहिए।

इसके अलावा अनजान नंबर से फोन आने पर पूरी तरह सुनिश्चित होने के बाद ही कोई भी जानकारी साझा करनी चाहिए। डिजिटल अरेस्ट से बचने के लिए अनजान नंबर पर बात करने से बचना चाहिए। बैंक कभी भी फोन से ओटीपी या बैंक संबंधी कोई जानकारी नहीं मांगता है।

अपने निकटतम शाखा में जाकर ही अपने लेनदेन या किसी भी समस्या का समाधान करना चाहिए। गोष्टी में आदित्य आनंद, प्रधान रोकडिया हर्षा गुप्ता, लिपिक नितेश पांडेय ने संबोधित किया।गोष्ठी में प्रमुख रूप से डिजिटल अरेस्ट से बचने, ओटीपी साझा न करने के संबंध में एवं ऑनलाइन शिकायत हेतु 1930 पर कॉल करने के संबंध में बताया गया।

इस अवसर पर बैंक मित्र विष्णु कुमार गुप्ता, इरशाद अंसारी, कौशल कुमार यादव भी उपस्थित रहे। ग्राहक रामकृपाल प्रसाद, रामधनी यादव, मनउवर अली वारसी समेत दर्जनों ग्राहक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें