Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBallia Defeats Padrauna 5-4 in District Level Football Penalty Shootout

पेनाल्टी सूट में बलिया ने पड़रौना को 5-4 से हराया

Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीकृष्ण इंटर कालेज आश्रम के मैदान में खेली जा रही

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 3 Jan 2025 06:53 PM
share Share
Follow Us on

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीकृष्ण इंटर कालेज आश्रम के मैदान में खेली जा रही जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में शुक्रवार को बलिया और पड़रौना के बीच खेला गया। पेनाल्टी सूट आउट में बलिया ने पडरौना को 5-4 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

मैच शुरू होने के पांचवें मिनट में दाएं छोर से बलिया की टीम ने पडरौना के गोल पोस्ट पर हमला बोला। राहुल ने मैदानी गोलकर टीम को एक गोल की बढ़त दिला दी। गोल खाने के बाद हरकत में आये पडरौना के खिलाड़ियों में बलिया के गोल पोस्ट पर हमलों की झड़ी लगा दी। लगातार हमले से बलिया की रक्षा पंक्ति दवा में आ गई। मैच के 14 मिनट में अनस ने मैदानी बोलकर टीम को बराबरी पर ला दिया।

इसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे के गोल पोस्ट पर लगातार हमले किए लेकिन सफलता नहीं मिली। अतिरिक्त समय में भी नतीजा न निकलने पर पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें बलिया ने पांच और पडरौना के खिलाड़ियों ने चार गोल किए। इसके पूर्व मैच का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि निखिल सिंह राजा, पंकज सिंह और मनोज कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। निखिल सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने का मौका मिलता है।

इस दौरान संयोजक कैश तिवारी, मैनेजर तिवारी, डॉ अमरेश सिंह अरुण सिंह, मैनेजर तिवारी, अशोक मद्धेशिया, राजू तिवारी, दीनानाथ यादव मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें