रंजिश में ग्वाला पर धारदार हथियार से हमला, गंभीर
Deoria News - सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव के बाहर नवलपुर चौराहे पर सायकिल
सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव के बाहर नवलपुर चौराहे पर सायकिल से दूध देने जा रहे एक ग्वाला पर बुधवार की देर शाम पुरानी रंजिश में कुछ लोगों ने हत्या की नीयत से धारदार हथियार से हमला बोल दिया। उसकी स्थिति गंभीर है। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के सहला गांव निवासी रामप्रवेश यादव (55) बुधवार को साढ़े छह बजे के लगभग दूध लेकर अपने गांव सहला से नवलपुर को सायकिल से जा रहे थे। वे अभी तभी रास्ते में गांव के बाहर पहुंचे थे कि गांव के विकास यादव व विशाल यादव पुत्रगण लालसाहब यादव, रोहित यादव, अभिनव यादव, अजय यादव पुत्रगण रामचन्दर यादव, राहुल यादव, दीपक यादव पुत्रगण बृजनाथ यादव, धर्मेन्दर यादव पुत्रगण सुर्यनाथ यादव, दुर्गा यादव पुत्रगण बालदेव यादव ने पति को जान से मारने के नीयत से उनके ऊपर हमला बोल दिए।
इस मामले में घायल की पत्नी कौशल्या देवी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोतवाल टीजे सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।