एटीएम के पास लूट की नियत से पहुंचे दो बदमाशों को लोगों दबोचा
बैतालपुर (देवरिया) में एटीएम में कैश भरते समय दो बदमाश अवैध असलहे के साथ पहुंचे। जनता और गार्ड ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया और पूछताछ जारी है।
बैतालपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान संवाद। एटीएम में कैश भरने के दौरान दो बदमाश अवैध असलहे के बल पर लूट की नियत से पहुंच गए। संदेह होने पर वहां मौजूद भीड़ व गार्ड ने दोनों को पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने भागने की भी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें कस्टडी में ले लिया। एसओजी और पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। दोनों बदमाश बिना नंबर की पल्सर बाइक से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे।
गौरीबाजार थाना क्षेत्र के बैतालपुर कस्बा स्थित एक कंप्लेक्स में तीन अलग-अलग बैंको के एटीएम लगे हुए है। उसमें से एक एचडीएफसी बैंक का है। मंगलवार की देर शाम को एटीएम में पैसा भरने वाली कंपनी के कर्मचारी गाड़ी से कैश लेकर पहुंचे। वे गाड़ी से बक्सा निकालकर एटीएम के केविन के अंदर चले गए। केविन के बाहर एक गार्ड शटर को बंद कर दिया। इसके बाद रुपये भरा जा रहा था।
उसी दौरान मुंह बांधे एक पल्सर बाइक से दो बदमाश एटीएम के पास पहुंचे। वे वहां पर खड़े हो गए। आस पास के लोगों को संदेह हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी। उसी दौरान बाजार के कुछ और लोग आ गए। इसी बीच एक बदमाश पिस्टल निकालकर लहराने लगा जिसे देख हड़कंप मच गया। यह देख वहां मौजूद कुछ युवक और गार्ड दोनों बदमाशों से भिड़ गए और उन्हें दबोच लिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बदमाशों को कस्टडी में लेकर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई। उनके पास से पुलिस ने असलहा भी बरामद कर लिया है। दबोचे गए बदमाशों से एसओजी पूछताछ कर रही है।
प्रथम दृष्टया एटीएम कैश लूटने के प्रयास जैसी कोई बात नहीं दिख रही है। दो संदिग्ध तमंचे के साथ दबोचे गए हैं। पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है। छानबीन के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
दीपेंद्रनाथ चौधरी, एएसपी देवरिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।