Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAttack on Police Team During Vehicle Checking at UP-Bihar Border

देवरिया में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज समेत चार घायल

Deoria News - उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा के मेहरौना चेकपोस्ट पर सोमवार शाम को वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर बाइक सवार युवकों ने हमला किया। इस घटना के दौरान चेकपोस्ट पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आरोपियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 17 March 2025 07:23 PM
share Share
Follow Us on
देवरिया में वाहन चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमला, चौकी इंचार्ज समेत चार घायल

मेहरौना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। यूपी-बिहार बार्डर के लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों पर सोमवार की शाम बाइक सवार युवकों ने हमला बोल दिया। दिन-दहाड़े बोले गए हमले के चलते चेकपोस्ट पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस कर्मियों पर हुए हमले के बाद ग्रामीणों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया। पुलिस टीम पर हमला की सूचना के बाद मौके पर सीओ समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए और मामले की जांच की। आरोपी बिहार के बताए जा रहे हैं। लार थाना क्षेत्र के मेहरौना चेक पोस्ट पर शाम को चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्र, सिपाही सर्वेश यादव, राजकुमार सरोज समेत अन्य पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार तीन युवक पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोक लिया और चेकिंग शुरू कर दिया। यह देख बाइक सवार आक्रोशित हो गए और पुलिस कर्मियों से कहासुनी करने के साथ ही हमला बोल दिया। मारपीट होते देख आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और बीच बचाव करने के साथ ही आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस कर्मियों की वर्दी भी मारपीट के दौरान फट गई। आधे घंटे तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही। आरोपी पड़ोसी प्रांत बिहार के सिवान जनपद के बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हमला होने की बात सामने आई है। इस मामले में केस दर्ज किया जा रहा है। हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दीपक शुक्ला, सीओ, सलेमपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें