टीकाकरण में लापरवाही पर एएनएम निलंबित, प्रभारी का रोका वेतन
देवरिया। निज संवाददाता जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन एवं...
देवरिया। निज संवाददाता
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन एवं नियमित टीकाकरण की समीक्षा में लापरवाही मिलने पर सीएचसी बरहज की एएनएम को सस्पेंड कर दिया जबकि रामपुर कारखाना पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लापरवाह, शिथिल कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग से जुडे अधिकारी, कर्मचारी अपने कार्यो में सुधार लायें।
डीएम निरंजन ने समीक्षा में नियमित टीकाकरण में लापरवाही पर रामपुर कारखाना के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोकने तथा बरहज स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात एएनएम के कार्यो में कोई रुचि नहीं लेने पर उन्हे निलंबित करने का निर्देश सीएमओ को दिया। गौरी बाजार में वैक्सीनेटर के बिलम्ब से आने से टीकाकरण शुरू होने में देरी पर डीएम ने कड़ी फटकार लगायी। डीएम ने सीएमओ को समय से ड्यूटी नहीं आने वालों का वेतन रोकने का निर्देश दिया। डीएम ने कोविड-19 के सेम्पलिंग व वैक्सिनेशन की समीक्षा में मंगलवार से सेम्पलिंग सुबह 8 बजे से शुरु करने, शत प्रतिशत फीडिंग कराने, प्रभारी चिकित्साधिकारियों को सेम्पलिंग का विजिट करने का निर्देश दिया। ओपीडी में कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच कराने, कोरोना के एक्टिव केस वाले मरीजों के नंबरों पर फोन कर जानकारी लेने तथा 4 एसीएमओं व 2 डिप्टी सीएमओ के बीच कार्य विभाजन करने का निर्देश दिया। बैठक में एएसपी राजेश सोनकर, सीएमओ डॉ आलोक पाण्डेय, एसीएमओ डा सुरेन्द्र सिंह, डा संजय चन्द्र, डब्लूएचओ, यूनिसेफ के प्रतिनिधि, डीएसओ विनय कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव, डीपीआरओ आनंद प्रकाश, डीपीएम पूनम, डीसीपीएम राजेश कुमार गुप्ता सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।