पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन क्षेत्र के ग्राम
तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंचनपुर में सोमवार को किया गया। पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज कुमार भारती ने गाय का पूजन कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पशुपालन का आय बढ़ाने में किसानों का बहुत बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है। किसान कृषि के साथ-साथ पशुपालन पर जोर देकर अपने आय को और अधिक बढ़ा सकता है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति सुधर सके।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव प्रजापति ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से बांझपन निवारण, टीकाकरण, बधिया करण, कृत्रिम गर्भधारण, पशुधन बीमा, पशुओं के चिकित्सा आदि का निराकरण एक ही मंच पर किया जाता है। इसका पशुपालक पूरा लाभ उठाएं। पशुपालकों को राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के बारे में विस्तृत से बताया जिससे अच्छी नस्ल की संतति हो सके।जिससे पशुपालक निशुल्क गर्भधान करवा सके।
इस दौरान राकेश, संदीप शाही, मिथिला यादव, हरे राम, सुनील, संदीप, किशोर आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।