Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAnimal Census Begins in Deoria District 2446 Villages Involved

जनपद के 2446 गांवों में होगा पशु गणना कार्य

Deoria News - देवरिया जिले में 2446 गांवों में पशु गणना शुरू हो गई है। अब तक 450 गांवों में गणना पूरी हो चुकी है और 856 गांवों में कार्य जारी है। गणना टीम को पशुपालकों के घर जाकर ऑनलाइन फोटो और ब्योरा दर्ज करना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
जनपद के 2446 गांवों में होगा पशु गणना कार्य

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के 2446 गांवों में पशु गणना होगा। अभी तक साढ़े चार सौ गांवों में पशु गणना पूरा हो गया है। जिले के 856 गांवों में पशु गणना कार्य चल रहा है। गणना टीम को मौके पर पहुंच ऑनलाइन फोटो, पशुओं का ब्योरा दर्ज करना पड़ रहा है। प्रत्येक पांच साल बाद पशु गणना करने का नियम है। इससे जिले में विभिन्न प्रजाति के पशुओं की संख्या का पता चलता है। पशु गणना से आंकड़े पर पशु पालन विभाग को उसी अनुसार कार्य योजना बनाना पड़ता है। पिछले बार वर्ष 2017 में पशु गणना हुआ था। करीब सात साल बाद पशु गणना शुरू हुआ है। जिले के 2446 गांव हैं, इनमें से 149 ला चिरागी गांव हैं। करीब 23 सौ गांवों में पशु गणना कार्य होना है। इस बार गणना करने वाली टीम को पशु पालक के घर जाकर पशुओं का फोटो, ब्योरा लेना पड़ रहा है।

गणना के दौरान पशु का पूरा ब्योरा व पशु का फोटो आनलाइन दर्ज हो रहा है। सभी पैरावेट, फार्मासिस्ट समेत ब्लाक स्तरीय कर्मियों को पशु गणना कार्य में लगाया गया है। 450 गांवों में पशु गणना कार्य पूरा होने की रिपोर्ट भारत सरकार को भेजा गया है, जबकि 113 गांवों में पशु गणना पूरा होने के बाद सत्यापन चल रहा है, जबकि 856 गांवों में पशु गणना कार्य चल रहा है। 833 गांवों में अभी पशु गणना कार्य शुरू नहीं हुआ है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद कुमार वैश्य ने कहा कि ब्लाक स्तरीय कर्मियों को पशु गणना कार्य में लगाया गया है, पशु गणना करने का अंतिम समय 31 मार्च तय किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें