पेरोल पर हस्ताक्षर नहीं करने पर सफाईकर्मी ने प्रधान को पीटा
पथरदेवा ब्लाक के एक गांव में एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को पेरोल पर दस्तखत नहीं करने पर चप्पल से पीटा। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। ग्राम प्रधान ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद महिला के...
पथरदेवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। जिले के पथरदेवा ब्लाक के एक गांव में पेरोल पर दस्तखत नहीं करने से नाराज एक महिला सफाईकर्मी ने ग्राम प्रधान को चप्पल से पीट दिया। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज कैमरे में कैद हो गई। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की है। आरोपी महिला सफाईकर्मी ने भी ग्राम प्रधान और कुछ अन्य लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। उसने तहरीर में मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। पथरदेवा ब्लाक के एक गांव के प्रधान का आरोप है कि ग्राम पंचायत में तैनात महिला सफाईकर्मी डयूटी ठीक से नहीं करती है। इसकी कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद भी सफाईकर्मी की व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार की सुबह सफाईकर्मी ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पेरोल पर दस्तखत कराने के लिए पहुंची थी। इस दौरान ग्राम प्रधान और सफाईकर्मी में तीखी नोक-झोंक होने लगी। इसके बाद अचानक सफाईकर्मी ने चप्पल से ग्राम प्रधान की ताबड़तोड़ पिटाई करनी शुरू कर दी। ग्राम प्रधान के घर में लगे कैमरे में यह सारी वारदात कैद हो गई। आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी सफाईकर्मी को थाने लेकर गई।
थानाध्यक्ष प्रदीप आस्थाना ने कहा कि ग्राम प्रधान की तहरीर के आधार पर सफाईकर्मी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।