दूर हुआ भूमि का संकट, रामनाथ देवरिया में बनेगा ओवरहेड टैंक
भारत सरकार की अमृत योजना-2 के तहत रामनाथ देवरिया में पेयजल परियोजना को मंजूरी मिली थी। जमीन की कमी के कारण यह परियोजना दो साल से रुकी हुई थी। अब भूमि की समस्या का समाधान हो गया है, जिससे लगभग 3200...
देवरिया, निज संवाददाता। भारत सरकार की अमृत योजना-2 के तहत शहर के रामनाथ देवरिया में भी पेयजल परियोजना की स्वीकृति मिली थी। लेकिन जमीन के अभाव में यह परियोजना लगभग दो साल से अधर में लटकी थी। पेयजल परियोजना के निर्माण के लिए भूमि की समस्या का समाधान होने के साथ ही इस परियोजना के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। भारत सरकार की अमृत योजना 2 के तहत शहर के रामनाथ देवरिया मोहल्ले से जुड़ी लगभग तीन हजार से अधिक की आबादी को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए दो वर्ष पूर्व पेयजल परियोजना की मंजूरी मिली थी। परियोजना की स्वीकृति मिलने के साथ ही जल निगम शहरी द्वारा लगातार इस परियोजना के निर्माण के लिए भूमि की उपलब्धता के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था। लेकिन जमीन नहीं मिलने से यह परियोजना अधर में लटकी थी।
मोहल्ले में परियोजना के निर्माण के लिए रामलक्षन रोड पर भूमि मिल गई है। जिसकी लंबाई पचास मीटर व चौड़ाई तीस मीटर है। वहीं नगर पालिका बोर्ड द्वारा इसका प्रस्ताव भी पास कर दिया गया है तथा इसके नामांतरण की प्रक्रिया चल रही है। मोहल्ले में पेयजल परियोजना पूर्ण होने से लगभग 3200 आबादी को इसका लाभ मिलेगा। विभाग द्वारा इसके निर्माण के लिए लगभग 35 करोड़ का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। धनराशि की स्वीकृति मिलने पर ओवर हेड टैंक, पम्प हाउस व पाइप लाइन बिछाई जाएगी।
जल निगम के नगरीय एक्सईएन ई.सुदेश कुमार ने कहा कि रामनाथ देवरिया मोहल्ले में अमृत योजना-2 के तहत पेयजल परियोजना की स्वीकृति मिली थी। भूमि के अभाव में यह परियोजना अधर में लटकी थी। भूमि के लिए नगरपालिका बोर्ड से प्रस्ताव पास हो गया है। प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार करके शासन को भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने पर नियमानुसार निर्माण कार्य शुरु कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।