Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAllegations of Corruption in Toilet Construction Funds in Rampur Karkhana

बिना शौचालय बनवाए बंदरबांट की शिकायत

Deoria News - रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिना शौचालय बनवाए सरकारी धन के बंदर बांट की दम

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 21 Sep 2024 01:24 PM
share Share
Follow Us on
बिना शौचालय बनवाए  बंदरबांट की शिकायत

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बिना शौचालय बनवाए सरकारी धन के बंदर बांट की दम से शिकायत हुई है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच जिला कार्यक्रम अधिकारी को सौंपा है।

विकासखंड रामपुर कारखाना के ग्राम पंचायत कुसहरी निवासी मोहित राव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान तथा सचिव द्वारा स्वच्छ भारत मिशन फेज 1 के तहत 465 व्यक्तिगत शौचायलयों के निर्माण हेतु निर्गत धनराशि के सापेक्ष 65 शौचायलयों का निर्माण गांव में नहीं कराया गया है। जबकि उसका पैसा आहरित कर लिया गया है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिना शौचालय का निर्माण कराए ही ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा सरकारी धन का बंदर बांट करते हुए पैसा आधारित कर लिया गया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी के के राय को नामित किया है। जिलाधिकारी ने डीपीओ को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

जांच अधिकारी के के राय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शौचालय के निर्माण में गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई है। पत्रावली के साथ ग्राम प्रधान व सचिव को मौके पर उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें