एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत का आरोप
Deoria News - बरियारपुर के नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा में एएनएम पर नवजात को मार डालने का आरोप लगाया गया है। परिजनों का कहना है कि एएनएम ने नार्मल डिलीवरी का आश्वासन देकर नवजात को रोक लिया था, जिससे उसकी...
बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा में शनिवार को स्वजनों ने एएनएम पर नवजात को मार डालने का आरोप लगाया। नवजात की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र पर लोग एकत्र हो गए और हंगामा करने लगे । सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष कंचन राय ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया । स्वजनों एएनएम की सीएमओ से शिकायत किया है।
थाना क्षेत्र के सरौरा टोला हथियागढ़ की रहने वाली प्रतिमा देवी की पुत्री मधु कुशवाहा को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा पर परिजन नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा के एएनएम के पास ले गई। एएनएम ने नार्मल डिलीवरी कराने का आश्वासन देकर मधु कुशवाहा को रोक ली। मधु मां प्रतिमा देवी का आरोप है कि एएनएम ने जच्चा-बच्चा दोनों को क्षति पहुंचाई है।
बेटी की बढ़ रही परेशानी को देख एएनएम के रोकने के बाद भी उसे लेकर पथरदेवा एक निजी अस्पताल पर गई। जहां पर मृत बच्चा पैदा हुआ। यह मौत एएनएम की लापरवाही से हुई। शनिवार को स्वजनों व ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम का विरोध किया। सूचना पर पहुंची थानाध्यक्ष कंचन राय के समझाने पर वह शांत हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।