Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAll India Football Tournament Kicks Off in Rudrapur Mubarakpur Wins Against Bansgaon

उद्घाटन मैच में पेनाल्टी शूट में मुबारकपुर ने बांसगांव को हराया

Deoria News - रुद्रपुर के डीएन इण्टर कॉलेज में ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। पहले मैच में मुबारकपुर ने पेनाल्टी शूट में बांसगांव को 3-0 से हराया। यह प्रतियोगिता स्व. सत्यकेतु चौहान और स्व. कमला कान्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 20 Jan 2025 09:30 AM
share Share
Follow Us on
उद्घाटन मैच में पेनाल्टी शूट में मुबारकपुर ने बांसगांव को हराया

रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रुद्रपुर के डीएन इण्टर कॉलेज में रविवार को ऑल इण्डिया फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। उद्घाटन मैच में मुबारकपुर की टीम ने पेनाल्टी शूट में बांसगांव को 3-0 से हरा दिया। स्व.सत्यकेतु चौहान उर्फ बंटी व स्व.कमला कान्त गुप्त की स्मृति में आदर्श टाऊन क्लब सेवा समिति द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। इसके बाद दोनों टीम के खिलाड़ी लगातार एक दूसरे पर गोल मारने के लिए आक्रमण करने लगे। पूरे मैच में भी कोई टीम गोल नहीं मार सकी। इसके बाद रेफरी ने 15 मिनट का अतिरिक्त मैच कराया, लेकिन कोई टीम गोल नहीं कर सकी। फिर पेनाल्टी शूट कराने का निर्णय लिया गया, जिसमें स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर ने टाऊन क्लब बांसगांव को 3-0 से हरा दिया। मैच का आंखों देखी आयोजन समिति के अध्यक्ष सज्जाद अली, तारकेश्वर विश्वकर्मा, विनय गुप्ता व रामेश्वर विश्वकर्मा बारी बारी से सुना रहे थे।

इस दौरान संयोजक ई.करुणेश त्रिपाठी, सुरेन्द्र देव मिश्र, उपाध्यक्ष रमेश पासवान, व्यवस्थापक हीरालाल निषाद, प्रेम तिवारी, ओपी गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, राणा प्रताप सिंह, सभासद जयरतन चौरसिया, शिव कृपाल पाण्डेय टिंकू, पंकज पाण्डेय, संजय कुमार यादव, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें