Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAgriculture Minister Surya Pratap Shahi Reviews Development Projects at Chhath Ghat in Hetimpur

हेतिमपुर में बन रहे छठ घाट का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण

Deoria News - देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को नगर पंचायत हेतिमपुर में हो रहे विकास कार्यों

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 13 May 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
हेतिमपुर में बन रहे छठ घाट का कृषि मंत्री ने किया निरीक्षण

देसही देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सोमवार को नगर पंचायत हेतिमपुर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही पहुंचे। उन्होंने छोटी गंडक नदी किनारे निर्माणधीन छठ घाट स्थल एवं नदी किनारे बने बंधे का बिंदुवार समीक्षा एवं कार्यों का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष को शासन की मंशा और मानक के अनुरूप निर्माण कार्य कराने का निर्देश दिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रस्ताव पर नगर पंचायत हेतिमपुर में छठ घाट एवं अन्य निर्माण कार्यों का शासन से स्वीकृति मिली। छोटी गंडक नदी किनारे बन रहे छठ घाट स्थल, पार्क, तिरंगा झंडा, लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा, हाई मास्क लाइट, पार्किंग, सुविधा युक्त चबूतरे, बैठने हेतु कुर्सियां अधिका निर्माण हो रहा है।

इसके अलावा छठ घाट स्थल सीढ़ियां, छोटी गंडक नदी की बेहतर साफ सफाई कराने , सुव्यस्थित तरीके से बंधे के तट पर छायादार पेड़ पौधे लगाने एवं तय समय में शासन के मानक के अनुरूप विकास कार्यों में तेजी लाने का कृषि मंत्री ने नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत पाठक, डॉ विनय राव,नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार यादव, संतराज गौड़,अयोध्या गुप्ता, त्रिलोकी गुप्ता,मैंना सिंह, उमेश निषाद, सत्यम गिरी, रुदल सिंह, फेंकू निषाद, पवन पाठक, हरिलाल सिंह, भोला जायसवाल, जाकिर हुसैन, धर्मेन्द्र यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें