कृषि मंत्री ने दर्जन भर विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण व शिलान्यास
Deoria News - शनिवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पथरदेवा और तरकुलवा में कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के विकास के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुसहर समुदाय के सौ...

पथरदेवा (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। शनिवार को कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने पथरदेवा व तरकुलवा में आयोजित कार्यक्रमों में विभिन्न कार्यो का लोकार्पण व शिलान्यास किया। पथरदेवा के ब्लाक संसाधन केंद्र में दर्जन भर परिषदीय विद्यालयों के विकास से संबंधित परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। पीएमश्री विद्यालय पथरदेवा में दो मंजिला कक्षा कक्ष की नींव रखने के साथ ही दो स्मार्ट कक्षाओं का लोकार्पण किया। इसी तरह ग्राम पंचायत नरायनपुर में अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति उत्थान योजनान्र्तगत निवेश वितरण कार्यक्रम का आयोजन किेया गया। इसमें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मुसहर समुदाय के सौ लोगों को मुर्गी का चूजा और उनके रख-रखाव का कीट वितरित किया। बीआरसी पर कार्यक्रम की शुरुआत निकी पटेल, श्रेया भारती और निधि की सरस्वती वंदना से हुआ। अर्चना, ब्यूटी, अनुष्का और अंकित शर्मा ने स्वागत गीत गाया। कंपोजिट विद्यालय शाहपुर शुक्ल की छात्रा प्रियांशी, अंशु, शालू, पुनीता और आकांक्षा ने गीत प्रस्तुत किया। आयुष मद्धेशिया ने शिव तांडव किया। श्री शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। सरकार ने नगर पंचायत के विकास के लिए 1.92 करोड़ रुपए जारी किया है। प्राथमिक विद्यालय मछैला, भेलीपट्टी, फरेदहां और सिधावें के कायाकल्प के लिए चौबीस-चौबीस लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। नगर पंचायत के दस स्कूलों को ढाई-ढाई लाख से स्मार्ट कक्ष बनाए जाएंगे। इन विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष के लिए पैंतालीस लाख रुपए और दिए जाएंगे। आंगनबाड़ी केंद्रों के जीर्णोद्धार पर पचास लाख रुपए खर्च होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूल चलो अभियान के तहत सभी अध्यापक घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान चेयरमैन पथरदेवा क्रांति सिंह, बीईओ गोपाल मिश्र, मंडल अध्यक्ष हरीश शाही, ब्लॉक प्रमुख बैतालपुर प्रभाकर राय, संजय सिंह, अंबुज शाही, राम अशीष प्रसाद, अवनीश पाठक, सभासद सुशील पांडेय, अजय सिंह, वीरेंद्र गुप्ता, अफजल अंसारी, बबलू सिंह, सुनील गुप्ता, सफीक अहमद, नरेंद्र सिंह, रमेश तिवारी, अशरफ अली, प्रवीण धर द्विवेदी, गोविंद पांडेय, सुनील त्रिपाठी, ओमप्रकाश जायसवाल और सहायक लेखाकार आलोक तिवारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।