अफराज मिर्जा अंडर-23 टीम में चयनित
Deoria News - देवरिया के बरपार निवासी अफराज मिर्जा का चयन अरुणाचल प्रदेश की अंडर 23 टीम में तेज गेंदबाज के रूप में हुआ है। उनकी बॉलिंग स्पीड 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। उन्होंने अपनी मेहनत से यह उपलब्धि...
देवरिया, निज संवाददाता। बैतालपुर क्षेत्र के बरपार निवासी शहनवाज बेग और शमसुन निशा के बेटे अफराज मिर्जा का चयन अरुणाचल प्रदेश की अंडर 23 टीम में बतौर तेज गेंदबाज हुआ है। अफराज की बॉलिंग स्पीड 125 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा है। वह शहर के रजला रोड स्थित देवरिया क्रिकेट एकेडमी में कोच शाने हबीब के निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। अफराज ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अपने मामा फैयाज खान और संदीप कुशवाहा को हर कदम पर समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। इस उपलब्धि पर सीनियर क्रिकेट खिलाड़ी नागेन्द्र त्रिपाठी, धर्मेंद्र यादव, कलाम खान, मोहम्मद शाहिद, सभासद रमेश मल्ल, तस्लीम मलिक ने खुशी व्यक्त किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।