महाविद्यालय के नामांकन का विवाद पहुंचा जिला प्रशासन के पास
संत विनोबा पीजी कॉलेज में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर छात्रनेता और महाविद्यालय प्रशासन के बीच विवाद हो गया है। छात्रों ने एडीएम से शिकायत की, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया ठप हो गई। प्राचार्य ने...
देवरिया, निज संवाददाता। संत विनोबा पीजी कॉलेज में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर छात्रनेता और महाविद्यालय प्रशासन आमने-सामने हो गए हैं। कुछ लोगों ने इसकी शिकायत बुधवार को एडीएम से किया तो उन्होंने प्राचार्य को जांच का निर्देश दिया। आरोप प्रत्यारोप को लेकर विधि में नामांकन प्रक्रिया ठप हो गई है। संत विनोबा पीजी कॉलेज में विधि प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बनी कमेटी में लॉ के हेड आंफ डिपार्टमेंट को संयोजक और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर को सदस्य बनाया गया है। कमेटी को प्राचार्य ने नियमानुसार मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों के नामांकन का निर्देश दिया।
कमेटी ने जो सूची जारी की उस पर सवाल उठने लगे। कुछ छात्र नेताओं ने दो छात्रों के प्रमाण पत्र बाद में जमा करने का मामला उठाया तो दोनों को नामांकन सूची से हटा दिया गया। छात्रनेताओं ने एडीएम प्रशासन से मिलकर नामांकन रद्द करने की मांग किया। इस पर एडीएम प्रशासन ने इसकी जांच प्राचार्य को कराने के लिए पत्र लिखा। इसी बीच छात्रों ने एडीएम वित्त से मिलकर प्राचार्य के मिले होने की बात कहा, तो उन्होंने प्रबंधक से जांच कमेटी बनाकर जांच का निर्देश दिया।
इसी क्रम में गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षकों के साथ एडीएम से मिलकर नामांकन प्रकिया के बारे में जानकारी दिया। इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा नामांकन को रोकने और गलत तरीके से दबाव बनाने का आरोप लगाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।