Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAAP Celebrates Release of Former Minister Satyendar Jain in Deoria

पूर्व मंत्री की रिहाई पर आप कार्यकर्ताओं ने जताई खुशी

Deoria News - देवरिया में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की रिहाई पर खुशी मनाई। जिला अध्यक्ष हरिनारायण चौहान के नेतृत्व में मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जश्न मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 20 Oct 2024 02:49 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पार्टी नेता पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की रिहाई पर खुशी का इजहार किया। कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर जिला अध्यक्ष हरिनारायण चौहान के नेतृत्व में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर व पटाखा फोड़कर जश्न मनाया। जिला अध्यक्ष चौहान ने कहा कि पूर्व मंत्री जैन की रिहाई सच्चाई की जीत है। आम आदमी पार्टी सच्चे देशभक्तों की पार्टी है। केजरीवाल एक सोच हैं, एक पार्टी न होकर देश को विश्व की ऊंचाइयों पर ले जाने वाले विचार हैं। महासचिव रविन्द्र चौरसिया ने कहा कि केजरीवाल ही एक ऐसा नेतृत्व है जो ईमानदार राजनीति के तहत देश की दिशा व दशा बदल सकते हैं। राधेश्याम देहाती ने कहा कि केजरीवाल की ईमानदार सोच वाली और काम करने वाली राजनीति से केंद्र की सत्तासीन पार्टी भयभीत है। इस दौरान मोहम्मद खालिद, ध्रुव देव यादव, ब्रह्मानंद यादव, राकेश यादव, सुरेंद्र वर्मा सहित अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें