Aadhaar Registration Halted at Deoria s Basic Education Block Resource Centre सदर बीआरसी में आधार बनाने का काम ठप, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAadhaar Registration Halted at Deoria s Basic Education Block Resource Centre

सदर बीआरसी में आधार बनाने का काम ठप

Deoria News - देवरिया में बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आधार बनाने की सुविधा ठप हो गई है। इससे परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार पंजीकरण नहीं हो पा रहा है, जिससे अभिभावक परेशान हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 March 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
सदर बीआरसी में आधार बनाने का काम ठप

देवरिया, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) सदर पर आधार बनाने की सुविधा ठप हो गई है। इसके चलते परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का आधार पंजीकरण नहीं हो पा रहा है। इससे अभिभावक परेशान हैं। इसके पीछे विभागीय शिथिलता को वजह बताई जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित और मान्यता प्राप्त चार सौ से अधिक विद्यालय सदर विकास क्षेत्र में हैं। इसके लिए आधार बनाने की जिम्मेदारी यूआईडीआईए ने बेसिक शिक्षा विभाग को सौंप दी है। हर ब्लॉक में दो आईडी जेनरेट कर दो दो सिस्टम आधार बनाने के लिए दिए गए हैं। सदर ब्लॉक में भी यह सुविधा उपलब्ध है। पर विगत डेढ़ माह से अधिक समय हो गए, सदर बीआरसी पर आधार बनाने का काम ठप हो गया है।

सूत्रों की मानें तो यूआईडीआईए ने दोनो आपरेटर की आईडी को बंद कर दिय है। इसके पीछे बीआरसी में मानक से काफी कम आधार बनना बताया जा रहा है। यह लगभग निष्क्रिय स्थिति में पहुंच गया है। इसके चलते आधार प्राधिकरण ने आईडी को ब्लॉक कर दिया है। इसके चलते कुछ दूरी पर स्थित प्रधान डॉकघर के आधार केंद्र पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इससे डॉकघर में आधार केंद्र के कर्मचारी भी परेशान हैं।

कुछ माह पहले यूआईडीआईए के अधिकारी ने जताई थी नाराजगी

सूत्रों की मानें तो कुछ माह पहले विकास भवन में सीडीओ के साथ सभी आधार केंद्र के नोडल अधिकारियों के साथ यूआईडीआईए के अधिकारी ने बैठक कर सभी का रिपोर्ट कार्ड सामने रख दिया था। इसमें सबसे अच्छा परफार्मेँस डॉकघर के केंद्र का मिला था। इसके सापेक्ष बीआरसी की रिपोर्ट असंतोषजनक पाई गई। इसके कुछ ही समय बाद सदर बीआरसी की आईडी को प्राधिकरण ने ब्लॉक कर दिया।

बीएसएनल में भी नहीं बन रहा आधार

सरकारी दूससंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड के सीडॉट कार्यालय पर आधार पंजीकरण केंद्र संचालित हो रहा था। यहां आधार से संबंधित कार्य किए जा रहे थे। पर अब इस कार्यालय पर आधार की सेवा को बंद कर दिया गया है। बाकायदा इसकी सूचना सीसीएन काउंटर के बाहर चिपका दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।