देवरिया जेल से कुशीनगर जिले के रहने वाले 78 बंदी रिहा
बुधवार को कुशीनगर के 78 बंदियों को जिला कारागार से छोड़ा गया। सभी बंदियों को कुशीनगर पुलिस दो बसों में लेकर बंदियों को उनके घर पहुंचा दिया गया। इससे पूर्व 28 मार्च को भी कुशीनगर के 12 कैदियों की...
बुधवार को कुशीनगर के 78 बंदियों को जिला कारागार से छोड़ा गया। सभी बंदियों को कुशीनगर पुलिस दो बसों में लेकर बंदियों को उनके घर पहुंचा दिया गया। इससे पूर्व 28 मार्च को भी कुशीनगर के 12 कैदियों की रिहाई हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को देखते हुए कोर्ट ने छोटे मामले में बंद बंदियों को जेल से छोड़ने का आदेश दिया था। कुशीनगर के जिला जज ने कमेटी बनाकर पेरोल देने का निर्देश दिया। कुशीनगर के सीजेएम समेत अन्य जजों की टीम ने मंगलवार को देवरिया जेल में कोर्ट लगाया। जेल प्रशासन ने 80 बंदियों की फाइल कमेटी के सामने प्रस्तुत किया। कमेटी ने 78 बंदियों को आठ सप्ताह को पेरोल देने का आदेश दिया। इसमें 76 पुरुष और दो महिलाएं हैं। कुशीनगर पुलिस ने बस से बुधवार को सभी को उनके घर तक पहुंचाया।
जल्द ही देवरिया के 64 और कैदी हो सकते हैं रिहा
जिला कारागार में बंद देवरिया के 64 बंदियों को आने वाले दिनों में रिहाई हो सकती है। जिसमें 45 बंदी विचाराधीन हैं जबकि 19 कैदी हैं। जेल प्रशासने ने सभी बंदियों के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचना दिया है। 29 मार्च को देवरिया जिले के भी 14 बंदियों को पेरोल पर छोड़ा गया था।
जिला कारागार में कुशीनगर के बंद 78 बंदियों को रिहा कर दिया गया। कुशीनगर पुलिस दो बसों ने सभी को लेकर गई।
केपी त्रिपाठी, जेल अधीक्षक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।