Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाschool door got closed due to wind student finger got stuck and got cut teacher threw it garbage

हवा से बंद हुआ स्कूल का दरवाजा, छात्र की उंगली फंसकर कटी, शिक्षक ने कूड़े में फिंकवाई

यूपी के देवरिया के एक बेसिक स्कूल के शिक्षक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां स्कूल के गेट से एक छात्र की उंगली कट गई तो स्कूल के शिक्षक ने उंगली को फिंकवा दिया। बीएसए ने जांच के आदेश दिए गए हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 03:05 PM
share Share

यूपी के देवरिया में एक सरकारी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां पढ़ने वाले स्कूल में एक छात्र की उंगली कट गई। उसके पिता का आरोप है कि मामले में संवेदनशीलता के साथ इलाज कराने की बजाय स्कूल के एक शिक्षक ने कटी हुई उंगली को कूड़े में फिंकवा दिया। स्कूल और शिक्षक की इस लापरवाही के चलते अब छात्र को दिव्यांग होना पड़ा। उसने तहरीर देकर मामले में आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

सदर कोतवाली क्षेत्र के सीसी रोड निवासी संजय कुमार तिवारी का बेटा वासु तिवारी सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्या मंदिर में कक्षा छह का छात्र है। 3 अगस्त को उनका बेटा स्कूल गया था। लंच के दौरान वासु अपने बाहर कक्षा लिखे हुए बोर्ड को दाहिने हाथ से छूने की कोशिश कर रहा था और बायां हाथ दरवाजे की तरफ था। उसी दौरान तेज़ हवा के चलते लोहे का दरवाजा तेज़ी से बंद हो गया और वासु तिवारी की उंगली दब कर कट गई। छात्रों के शोर मचाने पर स्कूल के शिक्षक मौके पर पहुंचे। शिक्षकों ने स्कूल में ही प्राथमिक उपचार किया। छात्र की उंगली कट कर अलग हो गई थी। आरोप है कि एक शिक्षक ने कटी हुई उंगी को स्कूल के पास रखे ट्रांसफार्मर के पास कूड़े में फिंकवा दी। यही नहीं शिक्षकों ने इसके बारे में परिजनों को सूचना भी नहीं दी। 

छात्र दर्द से तड़पता रहा। इसके बारे में परिजनों को जानकारी हुई तो वे छात्र को इमरजेंसी लेकर पहु़ंचे। इमरजेंसी में पहुंचने पर इलाज शुरू हुआ, किन्तु अलग हुए टुकड़े के बिना ही टांका लगाना पड़ा। परिजनों द्वारा लगभग 3 घण्टे बाद खोजने के बाद छात्र की कटी हुई उंगली ट्रांसफॉर्मर के पास मिली। उसे लेकर चिकित्सक के पास जाने पर देरी हो जाने के कारण संक्रमण के खतरे को बताते हुए उन्होंने जोड़ने से इंकार कर दिया। छात्र के पिता ने प्रधाचार्य से शिक्षक पर आरोप लगाते हुए शिकायत की, लेकिन प्रधानाचार्य ने शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब संजय तिवारी ने इसकी तहरीर पुलिस अधीक्षक को देकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई है।

इस संबंध में बीएसए शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि एक बच्चे की उंगली कट गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए भेजा गया था। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जबकि प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि पीड़ित के पिता का आरोप बेबुनियाद है। जैसे ही घटना हुई बच्चे को तत्काल अस्पताल ले जाकर इलाज़ कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें