दिल्ली के लेक्चरर को रजिस्ट्री के लिए दौड़ाना पड़ा भारी, कमिश्नर को पता चलते ही बाबू सस्पेंड
- दंपती की शिकायत पर कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब की तो कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पाल की लापरवाही सामने आयी। कमिश्नर ने आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने का निर्देश दिया है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर रजिस्ट्री कराने को कहा। जनसुनवाई में 28 शिकायतें आयीं। जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण हो गया।
दिल्ली के शिक्षा निदेशालय में लेक्चरर के पद पर तैनात डॉ.आलोक तिवारी को रजिस्ट्री के लिए दौड़ाना बाबू को भारी पड़ गया। लखनऊ की कमिश्नर डॉ.रोशन जैकब को बाबू की कारस्तानी पता चली तो उन्होंने उसे सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। दिल्ली के बसंतकुंज में रहने वाले डॉ. आलोक तिवारी और उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने गुरुवार को जनता अदालत में जन सुनवाई कर रहीं कमिश्नर से मिलकर पूरी बात बताई। उन्होंने बताया कि उन्हें योजना के सेक्टर-एन में भूखण्ड संख्या-173 आवंटित हुआ था। वर्ष 2021 में ही वे पूरी धनराशि जमा करा चुके हैं। लेकिन आवेदन के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है। रजिस्ट्री के लिए बार-बार आने में दिक्कत होती है।
दंपती की शिकायत पर कमिश्नर ने रिपोर्ट तलब की तो कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पाल की लापरवाही सामने आयी। कमिश्नर ने आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने का निर्देश दिया है। सम्पत्ति की मौके पर ही गणना कराकर एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री कराने को कहा। जनसुनवाई में 28 शिकायतें आयीं। जिनमें से 11 का मौके पर ही निस्तारण हो गया।
गोमती नगर की एसिड अटैक पीड़िता ने कमिश्नर को प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने 1090 चौराहा स्थित चटोरी गली में स्टाल के लिए आवेदन कर रखा है। स्मारक समिति जगह आवंटित नहीं कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से स्टाल के लिए संसाधन जुटाये हैं। मण्डलायुक्त ने मानवीय दृष्टिकोण के तहत तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये। मौके पर ही पीड़िता को जगह आवंटित करते हुए पत्र सौंपा गया। भीमेश कुमार आठवानी ने कमिश्नर को बताया कि वह प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर गोमती नगर के विशेष खण्ड में आवासीय भवन बना रहे हैं। प्रवर्तन अनुभाग की रिपोर्ट पर विहित न्यायालय ने वाद योजित कर लिया है। पीड़ित ने बताया कि वह शमन मानचित्र स्वीकृत कराकर अशमनीय भाग स्वयं ध्वस्त करा देंगे। मण्डलायुक्त ने वाद निस्तारित कराने को कहा।
यह भी पढ़ें: पति ने थाने पर पत्नी के सामने खा लिया जहर, मचा हड़कंप; पुलिस ने नए सिरे से शुरू की जांच
एलडीए के स्वर्ण जयंती सभागार का उद्घाटन किया
कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित स्वर्ण जयंती सभागार का उद्घाटन किया। साथ ही सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत बनाये गये काउंटर व काल सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान यहां हुए कामों की उन्होंने सराहना की। एलडीए में जनता की सुनवायी के लिए नया हाल बनाया गया है। इसे स्वर्ण जयंती सभागार नाम दिया गया है। इसी के साथ प्रवेश का गेट भी सेंसर युक्त कर दिया गया है। शीशे का यह गेट लोगों के सामने आने पर स्वयं खुलता व बंद होता है। कमिश्नर ने कामों की तारीफ की।