Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Debt made mother and son thieves, they had borrowed jewellery to give to daughter in law

कर्ज ने मां-बेटे को बना दिया चोर, बहू को देने के लिए उधार लिए थे जेवर, गिरफ्तार

  • बाराबंकी में एक मां-बेटे ने शादी के लिए सुनार से उधार जेवर बनवाए। लेकिन शादी के बाद भी वह पैसे नहीं दे पा रहे थे। इस पर दोनों ने मिलकर चोरी की खबर फैला दी जिससे कि सुनार का कर्ज न देना पड़े।

कर्ज ने मां-बेटे को बना दिया चोर, बहू को देने के लिए उधार लिए थे जेवर, गिरफ्तार
Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बाराबंकीWed, 18 Sep 2024 09:42 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के बाराबंकी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां ने बेटे की शादी में बहू को देने के लिए सुनार से उधार जेवर बनवाए गए। शादी के बाद कर्ज नहीं चुका पा रहे थे। इस पर मां-बेटे ने योजना बनाई कि चोरी की खबर फैला कर सुनार को कर्ज वापस करने से बचा जा सकता है। इस योजना में अपने एक रिश्तेदार को भी इसमें शामिल किया। इसके बाद जेवर को छिपा कर घर में चोरी होने का शोर मचा दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी मां बेटा समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

पुलिस ने वादी प्यारेलाल के पुत्र अनमोल कुमार व निर्मला देवी पत्नी प्यारेलाल व इनके रिश्तेदार जगन्नाथ पुत्र स्व. श्यामलाल निवासी ग्राम दाउदपुर सरैय्या थाना देवा को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही में चोरी किये गए आभूषण भी आरोपी जगन्नाथ के घर से बरामद किया गया है। आरोपियों को जेल भेजा गया है।

12 सितंबर की रात हुई थी चोरी

बड्डूपुर थाना के गनेशपुर मजरे इंटौजा गांव निवासी प्यारेलाल पुत्र नगेसर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 12 सितंबर की रात चोर उसके घर में घुस कर नगदी व एक लाख का जेवर उठा ले गए हैं। पुलिस इन इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था। सुनार का कर्ज चुकाने के लिए बनाई चोरी की योजना पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अनमोल का विवाह फरवरी-2024 में हुआ था। जिसमें उसकी मां निर्मला देवी ने बहू को जेवर दिये थे।

निर्मला देवी ने यह आभूषण सुनार के यहां से उधार लिया था। सुनार को जेवरातों के बकाया रुपये देने की नियत खराब हो जाने पर उसने अपने बेटे अनमोल के साथ मिलकर क्षेत्र में फैली चोरी की अफवाह का फायदा उठाकर एक योजना बनाई कि घर में चोरी हो जाने की अफवाह फैला दी जाये, जिससे सोनार के बकाया रुपये देने से बचा जा सकता है। उसने घर में रखे जेवरातों को ले जाकर बेटे के चचिया ससुर जगन्नाथ के घर में 15 दिन पहले छिपा दिया था। इसके बाद चोरी दिखाने के लिए 12 सितंबर की रात को घर में सामान को बिखरा दिया था।

बेटे के सामने ही पिता ने मां को दी दर्दनाक मौत, चार घंटे तक शव के पास बैठा रहा

रकम के लेनदेन में दंपति व बेटे को पीटा

गोण्डा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर धनावा में पैसे लेन देन को लेकर लाठी डंडे से लैस दबंगों ने धमकी देते हुए व्यवसाई श्रीवेद्र कुमार शुक्ला को और बचाव में आए पिता कौशल शुक्ला व मां मीना देवी को जमकर पीटा। घायलावस्था में उपचार के लिए तीनों को सीएचसी में भेजा गया है। बेटे की मां के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही अरविंद शुक्ला सहित पांच लोगों के विरूद्ध मारपीट का केस दर्ज किया है। भंडारे में प्रसाद खाने गए युवक को पीटा थाना क्षेत्र के ग्राम डेहरास के छतौनी निवासी अभय प्रताप सिंह ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह गांव में आयोजित भंडारा में प्रसाद खाने गया था। तभी दो लोगों ने अकारण धमकी देते हुए लाठी डंडे से उसे पीट दिया। पीड़ित की ओर से ग्राम मोहना वेधन पुरवा के दीपक सिंह सहित दो लोगों पर थाने में मारपीट का केस दर्ज हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें