Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़De de pyaar de JE danced on song taking name female SDO suspended as soon as the video went viral

दे दे प्यार दे, गाने पर जेई ने महिला एसडीओ का नाम लेकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड

बुलंदशहर में पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम पर फिल्मी गाना गाने के मामले जेई पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोप है कि एसडीओ का नाम लेकर गाना गाया था। अब एमडी के निर्देश पर जेई को निलंबित कर दिया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 27 April 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
दे दे प्यार दे, गाने पर जेई ने महिला एसडीओ का नाम लेकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होते ही सस्पेंड

यूपी के बुलंदशहर में पावर कॉरपोरेशन की महिला एसडीओ के नाम पर फिल्मी गाना गाने के मामले जेई पर बड़ी कार्रवाई हुई है। आरोप है कि एसडीओ का नाम लेकर गाना गाया था। अब एमडी के निर्देश पर जेई को निलंबित कर दिया है। बीते दिनों पावर कॉरपोरेशन के जेई लखनऊ में निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि बस में सफर के दौरान एक जेई ने महिला अधिकारी का नाम लेकर फिल्मी गाना 'दे दे प्यार दे' गाया।

इस दौरान जेई का महिला अधिकारी का नाम लेकर गाना गाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर महिला अधिकारी ने वीडियो के साथ एमडी को शिकायत भेजी थी। एमडी ने मामले में दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था। जांच टीम ने जेई संजीव कुमार को दोषी पाते हुए कार्रवाई की संस्तुति की। अब एमडी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।

महिला एसडीओ की शिकायत पर हुई कार्रवाई

जानकारी के अनुसार जेई की बिजली घर नंबर दो पर तैनाती है। जेई निजीकरण के विरोध में लखनऊ में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बस से जा रहा था। बस में बिजली विभाग के और भी कर्मचारी थे। बस के अंदर जेई समेत कुछ अन्य लोग महिला एसडीओ का नाम लेकर डांस करने लगे। इसका किसी ने वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला जब महिला एसडीओ के पास पहुंचा तो उन्होंने जेई की शिकायत कर दी। महिला एसडीओ की शिकायत के बाद जेई के खिलाफ जांच बैठी। जांच में शिकायत सही पाई गई। इसके बाद एमडी ने सस्पेंड कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें