Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dayashankar Mishra Dayalu said that opposition is opposing MahaKumbh and is also snan at night

महाकुंभ की आलोचना और रात के अंधेरे में डुबकी भी, योगी के मंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

  • योगी सरकार में राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने विधानसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन्हें मौका मिलता है तो डांस कराते हैं और घर भरने के लिए परिवार को आगे बढ़ाते हैं। कुंभ की आलोचना करते हैं और रात के अंधेरे में जाकर नहाते भी हैं।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, लखनऊTue, 25 Feb 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ की आलोचना और रात के अंधेरे में डुबकी भी, योगी के मंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज

आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र दयालु ने विधानसभा में कहा है कि विपक्ष को योग व ध्यान से कोई वास्ता नहीं है। इन्हें मौका मिलता है तो डांस कराते हैं और घर भरने के लिए परिवार को आगे बढ़ाते हैं। आयुष का काढ़ा पीकर कोरोना काल में लोगों ने अपने प्राणों की रक्षा की लेकिन इनको तो यह भी नहीं दिखाई दिया। विपक्ष का मतलब क्या सिर्फ बुराई करना है? कुंभ की आलोचना करते हैं और रात के अंधेरे में जाकर नहाते भी हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राज्य सरकार से बलिया मेडिकल कॉलेज का नाम शहीद मंगल पांडेय के नाम पर करने की मांग की। दोनों मंत्री मंगलवार को विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार के कार्यों की सराहना की। आयुष मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आने वालों का अद्वितीय रिकार्ड बना। सरकार ने वाराणसी और अयोध्या में आयुष मेडिकल बनाने की घोषणा की है। वाराणसी को एक साल के अंदर नेचरोपैथी अस्पताल मिल जाएगा। बजट में वाराणसी को साइंस सिटी और नक्षत्रशाला देने की घोषणा की है, लेकिन विपक्ष है कि काशी की कभी सराहना नहीं करता है। उन्होंने कहा कि हम काम न करते तो पांच साल दोबारा सत्ता में न आते।

ये भी पढ़ें:तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा, विपक्ष के सवालों पर बोले स्वतंत्र देव सिंह
ये भी पढ़ें:भगवा पहनने से क्या कोई योगी हो जाता है? अखिलेश यादव ने CM पर कसा तंज

अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा ने मुस्लिमों को भला किया लेकिन वोट बैंक के रूप में नहीं देखा। हमने उन्हें शिक्षा देने के रूप में देखा। इनकी सरकार में मदरसों की याद नहीं आई लेकिन हमने इसमें आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की है। मदरसा शिक्षा को एआई से जोड़ा जा रहा है। मदरसों में हमारी सरकार रोजगार मेला भी लगा रही है। तलाकशुदा महिलाओं को शिक्षित कर प्रशिक्षित किया जा रहा है। वक्फ संशोधन विधेयक से मुस्लिम समाज का भला होगा। इन जमीनों पर स्कूल व कॉलेज खुलेंगे। सपा के शहीद मंजूर, ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, भाजपा के प्रेम नारायण पांडेय, सपा के वीरेंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें