Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Dalit coaching operator held hostage beaten made to drink urine police busy in settlement instead of case

दलित कोचिंग संचालक को बंधक बनाकर पीटा, पेशाब पिलाया, केस की बजाए समझौते में जुटी रही पुलिस

अमरोहा में कोचिंग सेंटर चलाने वाले दलित युवक का आरोप है कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने उसे घर में बंद करने के बाद पिटाई की और जबरन पेशाब पिलाया। शिकायत पर कार्रवाई की बजाए पुलिस मामले को निपटाने में लग गई।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, हसनपुर, (अमरोहा)Fri, 13 Sep 2024 05:41 PM
share Share

अमरोहा में कोचिंग सेंटर चलाने वाले दलित युवक का आरोप है कि दूसरी बिरादरी के लोगों ने उसे घर में बंद करने के बाद पिटाई की और जबरन पेशाब पिलाया। शिकायत पर कार्रवाई की बजाए पुलिस मामले को निपटाने में लग गई। उधर, दूसरा पक्ष संचालक पर कक्षा 8 की छात्रा को ब्लैकमेल कर नकदी और जेवर ऐंठने का आरोप लगा रहा है। सीओ ने जांच के बाद उचित कार्रवाई की बात कही है।

नगर के मोहल्ला निवासी दलित समुदाय का युवक कुछ दिन पहले तक नगर में कोचिंग सेंटर चलाता था। कक्षा 8 की छात्रा भी उसके यहां पढ़ने जाती थी। आरोप है कि इस दौरान कोचिंग सेंटर संचालक ने छात्रा को भय दिखाकर आपत्तिजनक फोटो खींच लिए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से जेवर और नकदी ऐंठ ली। डरी-सहमी छात्रा ने परिजनों से पूरे मामले की शिकायत की। उधर, कोचिंग सेंटर संचालक का कहना है कि छात्रा के माता-पिता एक अन्य व्यक्ति के संग घर पर आए और नकदी और जेवर ऐंठने का आरोप लगाते हुए इस संबंध में बात की।

 उसने कहा कि इस तरह का कोई मामला नहीं है। गत 8 तारीख को उन्होंने फोन करके घर बुला लिया। कोचिंग संचालक का आरोप है कि उसके घर में बंद कर पिटाई के बाद जबरन पेशाब पिलाया। पुलिस में उसी दिन मामले की शिकायत की। कार्रवाई की बजाए पुलिस फैसले का दबाव बनाने लगी। शुक्रवार को दलित संगठनों के संग कोचिंग संचालक कोतवाली पहुंचा और कार्रवाई की गुहार लगाई। 

उधर, दूसरे पक्ष ने भी कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस का कहना है कि कोचिंग संचालक पर नाबालिग छात्रा से ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने का आरोप है। उधर, संचालक ने भी दूसरे पक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहा है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

सीओ दीप कुमार पंत के अनुसार मामला जानकारी में है। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। हकीकत पता चलने के बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें