Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Crowd gathered to get hair growth medicine applied on head long queue created jam

20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए उमड़ी भीड़, लंबी कतार से लग गया जाम

यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी। सिर से गायब होते बालों को रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन लगाकर खड़े हो गए।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Dec 2024 11:24 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में मेरठ के लिसाड़ी गेट के समर गार्डन में 20 रुपए में बाल उगाने की दवा सिर पर लगवाने के लिए लोगों की भीड़ टूट पड़ी। सिर से गायब होते बालों को रोकने के लिए हर जतन कर चुके लोग यहां लाइन लगाकर खड़े हो गए। भीड़ इतनी हो गई कि लोगों को टोकन देकर लाइन में खड़ा कराया गया। लोगों के सिर पर दवा लगाने से पहले पूरे बाल उस्तरे से कटवाने होते हैं, इसलिए इसी जगह पर दो नाई बुलाकर बैठा लिए गए। पूरे दिन यही काम होता रहा और पुलिस-प्रशासन बेखबर बना रहा। स्वास्थ्य विभाग ने भी जानकारी होने से हाथ खड़े कर दिए।

लिसाड़ी गेट समर कॉलोनी में शौकत बैंक्वेट हॉल में बिजनौर के सलमान और अनीस साथियों के साथ बाल उगाने की दवा लगाने के लिए रविवार को पहुंचे। इस बात को लेकर पिछले एक सप्ताह से प्रचार किया जा रहा था। रविवार और सोमवार को मेरठ में दवा लगाने का समय निर्धारित किया गया, जबकि दिल्ली में मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दवा लगाई जाएगी।

रविवार सुबह से ही शौकत बैंक्वेट हॉल में सिर के बाल उगाने की दवा लगवाने के लिए भीड़ लग गई। इस दौरान सड़क तक जाम लग गया। इस दौरान दवा लगाने वालों ने यह भी बता दिया कि जिसको भी दवा लगवानी है, उन्हें उस्तरे से सिर के सारे बाल कटाकर आना होगा। इसके बाद भीड़ आसपास के क्षेत्र में तमाम नाई की दुकानों पर दौड़ गई।

बाद में कुछ नाई को वहीं बैंक्वेट हॉल में बुलाकर टोकन सिस्टम शुरू किया गया। लोगों को टोकन देकर उन्हें पहले लाइन लगाकर बाल कटवाने के लिए बैठाया गया। इसके बाद इन्हें दवा लगवाने के लिए भेजा गया। दवा लगाने के लिए 20 रुपये लिए जा रहे थे और 300 रुपये की एक तेल की शीशी दी जा रही थी।

परमिशन का पता, न पुलिस लगी

शौकत कॉलोनी में दवा लगाने के दौरान भारी भीड़ जमा रही। सड़क पर जाम लग गया था, जिसके बाद मौके पर अव्यवस्था हो गई। कई लोगों ने विरोध दर्ज कराया। परमिशन के बारे में पूछा तो बताया कि हम तो दवा लगाने के लिए आए हैं। परमिशन तो आयोजन कराने वाले को पता होगा। इस मामले में न तो पुलिस को खबर थी और न ही पुलिस टीम लगी थी। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को भी इस मामले में जानकारी नहीं थी।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार इस तरह के किसी आयोजन की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। प्रशासनिक अफसरों और स्वास्थ्य विभाग को सूचना दे दी गई है। वही इस प्रकरण को देखेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें