Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़crowd gathered in ayodhya on makar sankranti route diversion on basti four lane till midnight tomorrow

मकर संक्रांति पर अयोध्‍या में उमड़ी भीड़, बस्ती फोरलेन पर कल आधी रात तक रूट डायवर्जन

  • बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र स्थित फुटहिया फ्लाईओवर से भारी वाहनों को रविवार/सोमवार की रात दो बजे से डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग पर भेजा जा रहा है। इसकी वजह से फुटहिया मोड पर बस्ती-अयोध्या लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, संवाददाता, बस्‍तीTue, 14 Jan 2025 11:34 AM
share Share
Follow Us on

Route Diversion: पौष पूर्णिमा स्नान और मकर संक्रांति पर्व पर अयोध्या में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बस्ती से अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। यह डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा। उधर, मकर संक्रांति पर गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मंगलवार को ब्रह्ममुहुर्त में गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई।

बस्ती-अयोध्या फोरलेन पर नगर थाना क्षेत्र स्थित फुटहिया फ्लाईओवर से भारी वाहनों को रविवार/सोमवार की रात दो बजे से डायवर्ट कर कलवारी-टांडा मार्ग पर भेजा जा रहा है। इसके चलते फुटहिया मोड पर बस्ती-अयोध्या लेन में वाहनों की लंबी कतार लग गई। सीओ सिटी/यातायात सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि पौष पूर्णिमा व मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर अयोध्या की तरफ जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन 15 जनवरी की रात 11 बजे तक प्रभावी रहेगा।

फुटहिया मोड से रविवार/सोमवार की रात दो बजे से रूट डायवर्जन लागू कराने के लिए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी की टीम को पुलिस बल के साथ काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सुबह होते ही वाहनों का दबाव बढ़ा तो लंबी कतार लग गई। कुछ वाहन चालकों के गाड़ी साइड में लगाने के चक्कर में कतार और लम्बी होने लगी। छोटे वाहन/सवारी गाड़ियां पूर्व की भांति संचालित हो रही हैं। इन्हें नहीं रोका जा रहा है। बस्ती में फुटहिया फ्लाईओवर से कलवारी-टांडा मार्ग पर भारी वाहन (ट्रक, कंटेनर, मालवाहक) जो लखनऊ, सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, दिल्ली, राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहनों को डायवर्ट कराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से आगे के लिए भेजा जा रहा है। भारी वाहनों को अयोध्या में प्रवेश करने से रोका जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें