Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़criminal with bounty 25000 on his head ran away when he appeared court and was arrested police encounter

कोर्ट में पेशी पर आया 25 हजार का इनामी बदमाश भागा, पुलिस एनकाउंटर में गिरफ्तार

  • कुशीनगर में न्यायालय पेशी पर आया जौनपुर का 25 हजार इनामी बदमाश फरार हो गया। मंगलवार की देर रात बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने बदमाश को रुकने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, कुशीनगरWed, 18 Sep 2024 12:51 PM
share Share

कुशीनगर में न्यायालय पेशी पर आया जौनपुर का 25 हजार इनामी बदमाश फरार हो गया। मंगलवार की देर रात बदमाश का पुलिस से आमना-सामना हो गया। पुलिस ने बदमाश को रुकने के लिए कहा तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार करके उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा की मीडिया सेल ने बताया कि मंगलवार की देर रात थाना कसया, कोतवाली पडरौना, साइबर थाना व स्वाट की संयुक्त टीम कुशीनगर में हिरण्यवती मोड़ के पास घेराबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान न्यायालय से फरार अभियुक्त आता दिखाई दिया। पुलिस टीम द्वारा उसे रोकने का प्रयास किया। तो कुछ दुर पहले रुककर उसने पुलिस पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया।जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम ने फायरिंग की तो पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।

घायल बदमाश की पहचान देवाजीत उर्फ संजय यादव उर्फ राजा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम डिहियाँ पोस्ट महुवारी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पिछले कुछ महीनो से वह अनुरुद्धवा थाना कसया जनपद कुशीनगर में रह रहा था। उसके कब्जे से एक नाजायज तमन्चा 315 बोर, तीन जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

चोरी के मामले में कुशीनगर न्यायालय से हुआ था फरार, एस पी ने घोषित किया था इनाम

पुलिस के अनुसार अभियुक्त देवाजीत उर्फ संजय यादव उर्फ राजा यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी ग्राम डिहियाँ पोस्ट महुवारी थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर को जिले की पुलिस ने चोरी के मुकदमें में पकड़कर पिछले दिनों न्यायालय में पेश किया था। न्यायालय से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ने उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इसके विरुध्द जनपद जौनपुर व कुशीनगर में थानों पर 4 मुकदमें पंजीकृत हैं।

मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम

मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक कसया गिरजेश उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना मनोज कुमार पन्त, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना आशुतोष कुमार सिंह, स्वाट टीम के हवलदार सनातन सिंह अपनी टीमों के साथ मुठभेड़ में शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें