BHU में मनु स्मृति जलाने का प्रयास करने वालों पर शिकंजा, 3 छात्राएं और 10 छात्र गिरफ्तार, लगाई गईं संगीन धाराएं
बीएचयू में बुधवार को मनुस्मृति की प्रतियां जलाने का प्रयास करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को इस मामले में 13 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 3 छात्राएं और 10 छात्र हैं।
बीएचयू में बुधवार को मनुस्मृति की प्रतियां जलाने का प्रयास करने वालों पर पुलिस प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को इस मामले में 13 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें 3 छात्राएं और 10 छात्र हैं। सभी पर संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रों पर मनु स्मृति ग्रंथ जलाने का प्रयास और प्रोक्टोरियल बोर्ड के साथ हाथापाई, मारपीट, सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के साथ ही धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप पुलिस ने लगाया है।
आरोप है कि बीएचयू में बुधवार की रात कला संकाय चौराहे पर भगत सिंह छात्र मोर्चा के लगभग एक दर्जन सदस्यों द्वारा मनुस्मृति की प्रतियां जलाने की सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे। प्रतियां जलाने वालों को रोकने की कोशिश की गई तो छात्रों ने धक्कामुक्की और हाथापाई की। इस दौरान महिला गार्डों से भी छात्राएं भिड़ गईं।
प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने सभी छात्रों को वाहनों में भरकर कार्यालय पहुंचाया। दूसरी तरफ भगत सिंह छात्र मोर्चा की संयुक्त सचिव इप्शिता ने बताया कि कला संकाय चौराहे पर छात्र छात्राएं मनुस्मृति पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान पहुंचे प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने उन्हें हटाने की कोशिश की। इसी दौरान छात्राओं से बदसलूकी के मामले को दबाने के लिए मनुस्मृति जलाने का आरोप लगाया गया है।
वहीं पुलिस की ओर से बताया गया कि बुधवार को बीएचयू परिसर में कला संकाय चौराहे पर मनु स्मृति ग्रंथ जलाने और धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से छात्रों के हंगामे की सूचना मिली थी। इनको शान्त कराने और छात्रों को मौके से हटाने के लिए विश्वविद्यालय सुरक्षा प्रबन्धन ने काफी कोशिश की, लेकिन छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, तोड़फोड़ एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया। मारपीट में दो महिला सुरक्षाकर्मियों को गम्भीर चोटें आईं, जो ट्रामा सेण्टर में भर्ती है।
इसकी सूचना पर जांच और पूछताछ में बीएचयू सुरक्षाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों ने 13 छात्रों को पुलिस को सुपुर्द किया। इन सबी पर 0523/2024 धारा 132/121(2)/196(1)/299/190/191(2)/115(2)/110 बीएनएस में एक्शन लिया गया है।
इनकी गिरफ्तारी
1. मुकेश कुमार S/O रामपाल पता बीए आनर्स कला संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।
2. संदीप जायसवार S/O अमरजीत जायसवार बी0ए0 आनर्स सा0वि0 संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 27 वर्ष ।
3. अमर शर्मा S/O अखिलेश शर्मा बी0ए0 आनर्स सा0वि0 संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 20 वर्ष ।
4. अरविन्द पाल S/O राजनाथ पाल एम0ए0 हिन्दी, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष ।
5. अनुपम कुमार S/O अखिलेश्वर प्रसाद सिंह शोध दर्शन शास्त्र, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 29 वर्ष ।
6. लक्ष्मण कुमार S/O कप्पिल रे बी0ए0 आनर्स कला संकाय, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 21 वर्ष ।
7. अविनाश S/O उमेश कुमार सिंह, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 24 वर्ष ।
08. अरविन्द S/O सुरेश, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।
9. शुभम कुमार S/O भोला पासवान, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 21 वर्ष ।
9. आदर्श S/O अवधेश कुमार, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 22 वर्ष ।
11. इप्सिता अग्रवाल D/O चन्देल प्रकाश, Msc मनोविज्ञान, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी।
12. सिद्दी तिवारी D/O राजेश तिवारी MA समाज शास्त्र B.K.M, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी।
13. कात्यायनी बी0 रेड्डी D/O वेंकटेश रेड्डी बी0ए0 आनर्स कला संकाय, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी।